14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिकी कार्यक्रम ”FAMILY GUY” के लिए डबिंग करेंगे अनिल कपूर

मुंबई : बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता अनिल कपूर अमेरिका के लोकप्रिय एनिमेटेड वयस्क कॉमेडी शो ‘फैमिली गाइ’ के एक किरदार को अपनी आवाज देंगे. एमी अवार्ड जीत चुकी इस सीरीज की आवाज देने वाली टीम में 58 वर्षीय अनिल हाल ही में शामिल हुए हैं. शो की आवाज देने वाली टीम में सेथ मैक फारलेन, […]

मुंबई : बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता अनिल कपूर अमेरिका के लोकप्रिय एनिमेटेड वयस्क कॉमेडी शो ‘फैमिली गाइ’ के एक किरदार को अपनी आवाज देंगे. एमी अवार्ड जीत चुकी इस सीरीज की आवाज देने वाली टीम में 58 वर्षीय अनिल हाल ही में शामिल हुए हैं.

शो की आवाज देने वाली टीम में सेथ मैक फारलेन, एलेक्स बोरस्टीन, सेथ ग्रीन और मिला कुनीस जैसे सितारे पहले से शामिल हैं. फिल्मकार फराह खान ने ट्वीट करके अनिल को बधाई दी. उन्होंने लिखा, ‘ पापाजी उन्हें ‘फैमिली गाइ’ के लिए आप से बेहतर परिवार वाला ‘फैमिली गाइ’ नहीं मिल पाता. बधाई अनिल कपूर.’

अनिल इससे पहले भी ऑस्कर विजेता ‘स्लमडॉग मिलेनियर’, फिल्म ‘मिशन इंपॉसिबल-घोस्ट प्रोटोकॉल’ और ’24’ टीवी सीरीज जैसी अंतरराष्ट्रीय परियोजनाओं में काम कर चुके हैं.

अनिल इसके अलावा जल्‍द ही फिल्‍म ‘दिल धड़कने दो’ में दिखाई देंगे. फिल्‍म की कहानी एक पंजाबी परिवार की है. फिल्‍म में अनिल कपूर ने प्रियंका चोपड़ा और रणवीर सिंह के पिता का किरदार निभाया है.उनका पत्‍नी के किरदार में शेफाली शाह होंगी. फिल्‍म में इनके अलावा अनुष्‍का शर्मा, फरहान अख्‍तर भी मुख्‍य भूमिकाओं में होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें