अनुष्‍का-रणबीर का डिफ्रेंट लुक

बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री अनुष्‍का शर्मा अपनी आगामी फिल्‍म ‘बॉम्‍बे वेलवेट’ का लेकर खासा उत्‍साहित हैं. अनुराग कश्‍यप के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म में फिल्‍ममेकर करण जौहर भी निगेटिव किरदार में नजर आयेंगे. फिल्‍म में तीनों ही कलाकारों के अंदाज बदले-बदले से लग रहे हैं. फिल्‍म में अनुष्‍का के लुक को बेहद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2015 4:03 PM

बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री अनुष्‍का शर्मा अपनी आगामी फिल्‍म ‘बॉम्‍बे वेलवेट’ का लेकर खासा उत्‍साहित हैं. अनुराग कश्‍यप के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म में फिल्‍ममेकर करण जौहर भी निगेटिव किरदार में नजर आयेंगे. फिल्‍म में तीनों ही कलाकारों के अंदाज बदले-बदले से लग रहे हैं.

फिल्‍म में अनुष्‍का के लुक को बेहद अलग ढंग से दिखाया है. उनका लुक अभी तक के उनके लुक से एकदम डिफ्रेंट है. वहीं रणबीर भी फिल्‍म में एक नये लुक में दर्शकों के सामने आये हैं. दोनों का ही नया लुक दर्शकों को फिल्‍म देखने के लिए उत्‍सुक कर रहा है. फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और गाने दर्शकों की जुबान पर बैठ गये हैं.

करण ने भी अपने लुक से दर्शकों को हैरान कर दिया है. उनके नये लुक को दर्शकों ने पसंद किया है. करण को उनके फैंस ने इस फिल्‍म के लिए ढेर सारी शुभकामनायें दी है. करण इस फिल्‍म के बाद फिल्‍म ‘ए दिल है मुश्किल’ को लेकर व्‍यस्‍त होनेवाले हैं.

अनुष्‍का हाल ही में फिल्‍म ‘एनएच 10’ में दिखाई दी थी. उनके दमदार किरदार को दर्शकों ने खूब सराहा था. ‘बॉम्‍बे वेलवेट’ के अलावा अनुष्‍का जल्‍द ही फिल्‍म ‘दिल धड़कने दो’ में नजर आयेंगी. इस फिल्‍म में उनके अलावा फरहान अख्‍तर, प्रियंका चोपड़ा, रणवीर सिंह, अनिल कपूर और शेफाली शाह मुख्‍य भूमिकाओं में हैं.

Next Article

Exit mobile version