Loading election data...

”हैदर” की झोली में ”IIFA” तकनीकी श्रेणी के छह पुरस्कार

मुंबई : शेक्सपीयर के नाटक पर आधारित विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘हैदर’ को इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईफा) की तकनीकी पुरस्कार श्रेणी में छह सम्मान मिलने की घोषणा की गयी है. इनमें कास्ट्यूम डिजायनिंग के लिए डॉली अहलूवालिया को सम्मान शामिल है. फिल्म के लिए भारद्वाज को सर्वश्रेष्ठ पार्श्व संगीत का पुरस्कार मिला. इसके अलावा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2015 10:10 AM

मुंबई : शेक्सपीयर के नाटक पर आधारित विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘हैदर’ को इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईफा) की तकनीकी पुरस्कार श्रेणी में छह सम्मान मिलने की घोषणा की गयी है. इनमें कास्ट्यूम डिजायनिंग के लिए डॉली अहलूवालिया को सम्मान शामिल है.

फिल्म के लिए भारद्वाज को सर्वश्रेष्ठ पार्श्व संगीत का पुरस्कार मिला. इसके अलावा फिल्म को साउंड मिक्सिंग (देबजीत चंगमाय), साउंड डिजायन (शाजिथ कोयेरी), प्रोडक्शन डिजायन (सुब्रता चक्रवर्ती और अमित रे) और मेकअप (प्रीतिशील सिंह और क्लोवर वूटन) के लिए सम्मानित किया गया है.

हैदर में शाहिद कपूर ने मुख्‍य भूमिका में थे. उनके अलावा फिल्‍म में श्रद्धा कपूर, तब्‍बू, के के मेनन और इरफान खान भी थे. फिल्‍म के लिए शाहिद का डिफ्रेंड लुक दर्शकों को बेहद पसंद आया था.

दूसरी तरफ तकनीकी श्रेणी में कंगना रानावत अभिनीत फिल्‍म ‘क्वीन’ और ‘किक’ को दो दो पुरस्कार मिले हैं. ‘क्वीन’ को सर्वश्रेष्ठ स्क्रिन प्ले (विकास बहल, चैताली परमार, परवेज शेख) और सर्वश्रेष्ठ संपादन (अनुराग कश्यप और अभिजीत कोकाटे) के लिए पुरस्कृत किया है. फिल्‍म ‘किक’ को सर्वश्रेष्ठ कोरियाग्राफी (अहमद खान) और बेहतरीन स्पेशल इफेक्ट्स (आर रावल) के लिए पुरस्कृत किया गया है.

फिल्‍म ‘एक विलेन’ को सांग रिकार्डिंग (एरिक पिल्लै) और आमिर खान की फिल्‍म ‘पीके’ को सर्वश्रेष्ठ डायलाग (अभिजीत जोशी और राजकुमार हिरानी) के लिए पुरस्कृत किया गया है. आईफा ‘राक्स एंड टेक्निकल एवार्ड’ पुरस्कारों का आयोजन पांच जून को मलेशिया के कुआलालंपुर में किया जाएगा. आईफा का मुख्य समारोह सात जून को आयोजित होगा.

Next Article

Exit mobile version