वरुण बोले, मेरे पापा को गोविंदा ने बिगाड़ा

बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन और श्रद्धा कपूर ने हाल ही में जीटीवी के ‘डीआइडी सुपर मॉम’ में अपनी फिल्म ‘एबीसीडी 2’ के प्रमोशन को लेकर शिरकत की. उन्होंने इस मंच पर गोविंदा के कई डांसिंग स्टेप्स भी किये. इस दौरान वरुण ने कहा कि गोविंदा की वजह से उनके पापा बिगड़ गये हैं. यह सुनकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2015 3:18 PM

बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन और श्रद्धा कपूर ने हाल ही में जीटीवी के ‘डीआइडी सुपर मॉम’ में अपनी फिल्म ‘एबीसीडी 2’ के प्रमोशन को लेकर शिरकत की. उन्होंने इस मंच पर गोविंदा के कई डांसिंग स्टेप्स भी किये.

इस दौरान वरुण ने कहा कि गोविंदा की वजह से उनके पापा बिगड़ गये हैं. यह सुनकर वहां मौजूद लोग चौंक गये. वरुण ने आगे कहा कि,’ मेरे पापा (डेविड धवन) और गोविंदा ने कई फिल्‍मों में एकसाथ काम किया है जो सुपरहिट रही थी. इस वजह से मेरे पापा को गोविंदा की आदत हो गई है.’

वरुण ने आगे कहा कि,’ इसलिए जब मैं ‘मैं तेरा हीरो’ फिल्म के दौरान जब कोई शॉट देता था तो मेरे पापा मुझसे उम्‍मीद करते थे कि मैं हर शॉट गोविंदा की तरह करुं.’ वरुण की इन बातों को सुन कर ये अंदाजा लगता जा सकता है कि डेविड, गोविंदा को बेहद मिस करते हैं. वहीं दोनों के रिश्ते पहले की तरह मधुर होने के चांसेंस हैं.

आगामी फिल्‍म ‘एबीसीडी 2’ में वरुण, श्रद्धा के अलावा प्रभुदेवा भी मुख्‍य भूमिका में होंगे. यह फिल्‍म ‘एबीसीडी’ की सीक्‍वल है. ‘एबीसीडी’ बाक्‍स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. ‘एबीसीडी 2’ को निर्देशन जोनमोन कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version