41 साल बाद ‘कव्वाली’ गाते दिखेंगे संजय दत्त
मुंबई : अभिनेता संजय दत्त यूं तो फिल्म ‘रेशमा और शेरा’ की ‘कव्वाली’ में बाल कलाकार के रुप में नजर आ चुके हैं लेकिन ‘जंजीर’ की रिमेक बना रहे अपूर्व लाखिया की ‘जंजीर’ में संजय दत्त करीब चार दशक बाद एक बार फिर कव्वाली गाते दिखेंगे.रेशमा और शेरा’ (1972) की कव्वाली में संजय बाल कलाकार […]
मुंबई : अभिनेता संजय दत्त यूं तो फिल्म ‘रेशमा और शेरा’ की ‘कव्वाली’ में बाल कलाकार के रुप में नजर आ चुके हैं लेकिन ‘जंजीर’ की रिमेक बना रहे अपूर्व लाखिया की ‘जंजीर’ में संजय दत्त करीब चार दशक बाद एक बार फिर कव्वाली गाते दिखेंगे.रेशमा और शेरा’ (1972) की कव्वाली में संजय बाल कलाकार के रुप में नजर आए थे. फिल्म में उनके दिवंगत पिता सुनील दत्त, मेगास्टार अमिताभ बच्चन और विनोद खन्ना जैसे अभिनेता के साथ वहीदा रहमान और राखी भी थीं.
फिल्मी दुनिया में 41 साल बिताने और 150 से भी ज्यादा फिल्में करने के बाद दत्त अब अपनी आने वाली फिल्म ‘जंजीर’ में एक बार फिर ‘कव्वाली’ गाते नजर आएंगे. अपनी फिल्म ‘जंजीर’ में दत्त मूल फिल्म ‘जंजीर’ के यादगार चरित्र शेर खान के किरदार में दिखेंगे. फिल्म में दत्त एक कव्वाली भी गाते नजर आएंगे. लाखिया की रिमेक फिल्म ‘जंजीर’ रामचरण, प्रियंका चोपड़ा, प्रकाश राज, माही गिल और अतुल कुलकर्णी जैसे सितारों से सजी है. ये फिल्म छह सितंबर को रिलीज होने वाली है.