कमल हासन की फिल्म ‘उत्तमा विलेन’ के खिलाफ याचिका दाखिल

चेन्नई : आगामी एक मई को रिलीज होने जा रही कमल हासन की नयी तमिल फिल्म ‘उत्तमा विलेन’ कानूनी पचडे में फंसती नजर आ रही है. एक फाइनांसर ने मद्रास उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल कर फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है. उसका दावा है कि फिल्म के निर्माताओं ने उसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2015 9:39 PM

चेन्नई : आगामी एक मई को रिलीज होने जा रही कमल हासन की नयी तमिल फिल्म ‘उत्तमा विलेन’ कानूनी पचडे में फंसती नजर आ रही है. एक फाइनांसर ने मद्रास उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल कर फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है. उसका दावा है कि फिल्म के निर्माताओं ने उसके 2.22 करोड रुपये बकाये का भुगतान नहीं किया है.

जब थंगम सिनेमाज के साझेदार एस थंगाराज की याचिका कल न्यायमूर्ति के रविचंद्र बाबू के समक्ष सुनवाई के लिए आई तो निर्माता तिरुपति ब्रदर्स फिल्म मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के वकील एमएन जोसेफ ने अदालत को हलफनामा दिया कि पूरी धनराशि एक मई को फिल्म की रिलीज से पहले दे दी जाएगी.

न्यायाधीश ने निर्माता के पक्ष को रिकार्ड किया और मामले की अगली सुनवाई 28 अप्रैल तय कर दी. थंगाराज ने कहा कि उन्होंने एन लिंगुसामी और एन सुभाष चंद्र बोस को फिल्म के निर्माण के लिए दो करोड रुपये का कर्ज दिया था. फिल्म का निर्माण तिरुपति ब्रदर्स फिल्म मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले किया गया.

Next Article

Exit mobile version