29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेपाल के भूकंप ने अमिताभ बच्चन को दिलाई फिल्म ”महान” की याद

मुंबई : हिमालय की गोद में बसे नेपाल में शनिवार को आये शक्तिशाली भूकंप के झटकों से भारत भी कांपा. हर तरफ तबाही का मंजर, हर चेहरे पर दहशत, आंखों में दर्द और आसमान में मलबे का गुबार. 7.9 की तीव्रता वाले भूकंप ने जहां नेपाल में 1500 लोगों को लीला, वहीं भारत में 81 […]

मुंबई : हिमालय की गोद में बसे नेपाल में शनिवार को आये शक्तिशाली भूकंप के झटकों से भारत भी कांपा. हर तरफ तबाही का मंजर, हर चेहरे पर दहशत, आंखों में दर्द और आसमान में मलबे का गुबार. 7.9 की तीव्रता वाले भूकंप ने जहां नेपाल में 1500 लोगों को लीला, वहीं भारत में 81 से ज्यादा लोगों को. मृतकों का आंकड़ा बीतते वक्त के साथ हर पल बढ़ रहा है. अस्पतालों में जगह नहीं होने के कारण सड़कों पर घायलों का इलाज किया जा रहा है. राहत व बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है.

वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को इस भूकंप ने फिल्‍म महान की याद दिला दी. अमिताभ ने ट्वीट किया कि जिस इमारत में हमने फिल्म महान की शूटिंग की थी वह आज ध्‍वस्त हो गया. फिल्म महान के एक गाने को मैंने अभिनेत्री जीनत अमान के साथ शूट किया था.अमिताभ ने 1983 में फिल्‍म महान के लिए एक गाने की शूटिंग पाटन दरबार स्क्वायर में की थी जो अब पूरी तरह से ध्‍वस्त हो चुका है.

उन्होंने इस हादसे में मारे गये लोगों के लिए संवेदना व्यक्त की और लिखा कि हमें उनके लिए प्रार्थना करनी चाहिए जिनकी जान इस हादसे में चली गयी है.

अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने भी इस भूकंप में मारे गये लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने ट्वीट किया कि मैं उनके लिए प्रार्थना करती हूं जिन्होंने इस हादसे में अपनी जान गंवा दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें