मुंबई : शाहरुख खान ने भारत में जर्मनी के दूत माइकल स्टेनर के पहले बॉलीवुड म्युजिक वीडियो की सराहना की. इस वीडियो में वह सुपरस्टार की 2003 में आई रोमांटिक फिल्म ‘कल हो न हो’ में निभाई उनकी भूमिका को दोहराते नजर आ रहे हैं.
‘लेबे जेत्ज – कल हो ना हो’ नाम के वीडियो में स्टेनर करण जौहर की फिल्म के शीर्षक गीत को गुनगुनाते दिख रहे हैं. जावेद अख्तर के लिखे और सोनू निगम की आवाज में यह गीत भूत या भविष्य के बारे में सोचे बिना आज में जीने की बात करता है.
वीडियो को देखने के बाद 49 वर्षीय शाहरुख ने सुमित ओसमांड शॉ निर्देशित इस वीडियो को ‘अद्भुत’ बताया है. शाहरुख ने ट्विटर पर पोस्ट किया,’ करण जौहर आपको यह वीडियो देखना ही होगा… ‘कल हो न हो’ के इस जीवंत गीत को उन्होंने नया जीवन दे दिया. अद्भुत कार्य…’
साढे तीन मिनट के इस वीडियो में स्टेनर के अलावा उनकी पत्नी एलिसी फिल्म में निभाई गई प्रीति जिंटा की भूमिका में नजर आ रही हैं जबकि पूर्व विदेश मंत्री सलमाल खुर्शीद फिल्म में सैफ के निभाए किरदार में नजर आ रहे हैं. राजधानी में बीती रात को गीत के प्रीमियर में अभिनेत्री शर्मिला टैगोर, सैफ, अख्तर, मधु किश्वर और शॉ मौजूद थे.