दीपिका पादुकोण बोलीं, मैंने कभी भी असुरक्षा महसूस नहीं की

नयी दिल्ली : स्टारडम की दौड में बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की यात्रा भले ही धीमी और स्थिर रही लेकिन अभिनेत्री का कहना है कि उन्हें अपने कॅरियर को लेकर कभी असुरक्षा की भावना महसूस नहीं हुई. वे जल्‍द ही फिल्‍म ‘पीकू’ में नजर आयेंगी. फिल्‍म ‘पीकू’ का निर्देशन सुजित सरकार ने किया है. 29 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2015 11:14 AM

नयी दिल्ली : स्टारडम की दौड में बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की यात्रा भले ही धीमी और स्थिर रही लेकिन अभिनेत्री का कहना है कि उन्हें अपने कॅरियर को लेकर कभी असुरक्षा की भावना महसूस नहीं हुई. वे जल्‍द ही फिल्‍म ‘पीकू’ में नजर आयेंगी.

फिल्‍म ‘पीकू’ का निर्देशन सुजित सरकार ने किया है. 29 वर्षीय अभिनेत्री का कहना है कि वह हमेशा से ही अपने पेशेवर कमियों की जगह पर अपनी व्यक्तिगत कमियों को लेकर चिंतित रही है. फिल्‍म में दीपिका के अलावा अमिताभ बच्‍चन और इरफान खान मुख्‍य भूमिकाओं में होंगे.

दीपिका ने बताया, ‘ शुरु में मुझे कभी भी असुरक्षा की भावना नहीं रही और अब भी मेरे साथ ऐसा कुछ नहीं हैं. या फिर मैं यह कह सकती हूं कि जब मैंने इसे (कॅरियर) शुरु किया था तब संभवत: मुझमें जो असुरक्षा थी और अभी भी यह मुझमें बरकरार है. इस अर्थ में कहें तो कुछ भी बदला नहीं है.’

अभिनेत्री ने कहा कि हर किसी अपनी चिंताओं और असुरक्षा की भावना से निपटना होता है. लेकिन इसका मेरे कॅरियर से कुछ लेना देना नहीं है. अभिनेत्री ने बीते दो साल में ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘ये जवानी है दिवानी’, ‘राम लीला’ जैसी एक के बाद एक हिट फिल्में दी हैं.

‘कॉकटेल’ की स्टार बॉलीवुड के मौजूदा दौर का आनंद ले रही हैं क्योंकि वे ऐसी फिल्मों का हिस्सा बन रही हैं जो विषय और अभिनय के मामले में प्रमुख है.

Next Article

Exit mobile version