आप जहां जायेंगे आलोचना तो होगी ही : कैटरीना कैफ

नयी दिल्ली : बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री कैटरीना कैफ प्रतिष्ठित कान फिल्म महोत्सव के दौरान उन पलों को यादगार बनाना चाहती हैं. उनकी सेहत पर इस बात से कोई असर नहीं पडता कि फैशन आलोचक उनकी कान में उपस्थिति को किस प्रकार से लेंगे. लोरियल पेरिस के ब्रांड एम्बेस्डर के रुप में 12 दिन (13-24 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2015 2:16 PM

नयी दिल्ली : बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री कैटरीना कैफ प्रतिष्ठित कान फिल्म महोत्सव के दौरान उन पलों को यादगार बनाना चाहती हैं. उनकी सेहत पर इस बात से कोई असर नहीं पडता कि फैशन आलोचक उनकी कान में उपस्थिति को किस प्रकार से लेंगे.

लोरियल पेरिस के ब्रांड एम्बेस्डर के रुप में 12 दिन (13-24 मई) चलने वाले कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहीं कैफ ने कहा कि वह जानती हैं कि उनकी ड्रेस और उनकी हर अदा पर करीबी नजर रखी जाएगी लेकिन वह केवल अच्छा समय व्यतीत करना एवं अंतरराष्ट्रीय सिनेमा का आनंद लेना चाहती हैं.

कैटरीना ने कहा, ‘ आप जहां भी जाएंगे आलोचना तो होगी ही. मुझे हर ट्रेंड जानने की जरुरत नहीं है क्योंकि मैं ना तो एक डिजाइनर हूं , ना ही फैशन विशेषज्ञ. उनका काम टिप्पणी करना है, करने दें. मैं एक अभिनेत्री हूं और ये मेरा काम है. ऐसे में मैं उम्मीद करती हूं कि हम सब शांति से अपना अपना काम कर सकते हैं. लेकिन इसके बारे में अभी से सोचने की जरुरत नहीं है.’

उन्होंने बताया, ‘ मौके आते रहते हैं. यहां दुनिया खत्म नहीं होती. लम्हों का आनंद लेने की कोशिश करो. क्योंकि अगर आप दबाव और तनाव में रहते हैं और जब वक्त बीत जाता है आप पीछे मुडकर देखते हैं तब आपको अहसास होता है कि आपने उस समय को जीया नहीं. आप ने उन लम्हों की खूबसूरती का अहसास नहीं किया, जिन लम्हों से होकर आप गुजरे थे.’

हालांकि ‘बैंग बैंग’ की 31 वर्षीय अभिनेत्री ने स्वीकार किया कि वह कान को लेकर थोडी बेचैन हैं और इससे वह कुछ न कुछ जरुर सीखना चाहेंगी.

Next Article

Exit mobile version