सत्याग्रह ने बटोरे 39 करोड़
प्रकाश झा की फिल्म ‘सत्याग्रह’ ने 3 दिनों में करीब 39 करोड़ की कमाई कर ली है. पहले दिन ही फिल्म को बंपर ओपनिंग मिली थी और करीब 11.21 करोड़ की कमाई हुई थी. वहीं शनिवार को 13.08 करोड़ और रविवार को 14.83 करोड़ की कमाई हुई है. सत्याग्रह फिल्म की शुरुआत हालांकि थोड़ी धीमी […]
प्रकाश झा की फिल्म ‘सत्याग्रह’ ने 3 दिनों में करीब 39 करोड़ की कमाई कर ली है. पहले दिन ही फिल्म को बंपर ओपनिंग मिली थी और करीब 11.21 करोड़ की कमाई हुई थी. वहीं शनिवार को 13.08 करोड़ और रविवार को 14.83 करोड़ की कमाई हुई है.
सत्याग्रह फिल्म की शुरुआत हालांकि थोड़ी धीमी साबित हुई थी लेकिन उसके बाद उनकी फिल्म ने जो तेजी पकड़ी है तो फिर उसे रोक पाना नामुमकिन हो गया. हालांकि सत्याग्रह के लिए सिर्फ यही एक हफ्ता और है कमाई करने के लिए क्योंकि इस हफ्ते शुक्रवार को यशराज की और अपूर्वा लखिया की दो फिल्में रिलीज हो रही हैं जिनके आने के बाद सत्याग्रह का बिजनेस ठप्प पड़ने की आंशका है.