हैप्पी न्यू इयर की शूटिंग में जुटे शाहरुख खान

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म “चेन्नई एक्सप्रेस” के बाद, अब अपनी नई फिल्म हैप्पी न्यू इयर में जुट गए हैं. फिल्म का निर्देशन फराह खान कर रहीं हैं, जिन्होंने मैं हूं ना, ओम शांति ओम और तीस मार खान जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है. फिल्मकार फराह खान ने ट्विटर पर यह ट्वीट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2013 11:31 AM

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म “चेन्नई एक्सप्रेस” के बाद, अब अपनी नई फिल्म हैप्पी न्यू इयर में जुट गए हैं. फिल्म का निर्देशन फराह खान कर रहीं हैं, जिन्होंने मैं हूं ना, ओम शांति ओम और तीस मार खान जैसी फिल्मों का निर्देन किया है. फिल्मकार फराह खान ने ट्विटर पर यह ट्वीट किया था कि बहुत जल्द उनकी मोस्ट अवेटिड फिल्म “हैप्पी न्यू इयर” की शूटिंग शुरू होने वाली है.

शाहरुख और उनकी टीम के ज्यादातर सदस्य दुबई पहुंचने लगे हैं. खुद शाहरुख ने शूटिंग के लिए शनिवार को दुबई की फ्लाइट मुंबई से पकड़ी. बताया गया है कि शूटिंग के दौरान उन्हें किसी प्रकार की चोट न लगे इसलिए डॉक्टरों का एक छोटा दल भी शाहरुख के साथ है. शाहरुख ‘हैप्पी न्यू ईयर’ को प्रोड्यूस कर रहे हैं.

हैप्पी न्यू ईयर’ में अभिषेक सुपरस्टार शाहरुख खान संग काम करेंगे. यह दूसरी बार है जब दोनों संग काम कर रहे हैं. पहली बार यह जोड़ी 2006 में आई फिल्म ‘कभी अलविदा ना कहना’ में साथ आई थी.

जूनियर बी ने ट्विटर पर लिखा, "आज नई यात्रा शुरू करता हूं. चलो हम उम्मीद करें कि यह ‘हैप्पी न्यू ईयर’ में खत्म हो. मेरी अच्छी किस्मत की दुआ करें, इसकी जरूरत है."

हैप्पी न्यू इयर’ में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण के साथ अभिषेक बच्चन, सोनू सूद, बोमन इरानी, विवान शाह और जैकी श्रॉफ भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. जैकी श्रॉफ हैप्पी न्यू इयर में निगेटिव किरदार निभा रहे हैं. इस फिल्म के साथ शाहरुख खान की दीवाली पर फिर से वापसी होगी.

Next Article

Exit mobile version