दीपशिखा की दूसरी शादी भी टूटने के कगार पर, पति पर लगाये संगीन आरोप
मुंबई : दीपशिखा नागपाल टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में भी एक जाना पहचाना चेहरा हैं. हाल में ही उन्होंने बिग बॉस के जरिये अपनी एक अलग पहचान बनायी. लेकिन इस बार दीपशिका अलग कारणों से खबरों की सुर्खियों में बनी हुईहैं. उन्होंने पुलिस स्टेशन में अपने पति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था. अब इस […]
मुंबई : दीपशिखा नागपाल टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में भी एक जाना पहचाना चेहरा हैं. हाल में ही उन्होंने बिग बॉस के जरिये अपनी एक अलग पहचान बनायी. लेकिन इस बार दीपशिका अलग कारणों से खबरों की सुर्खियों में बनी हुईहैं. उन्होंने पुलिस स्टेशन में अपने पति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था. अब इस मामले पर दीपशिखा अपना दर्द बयां कर रही हैं.
दीपशिखा ने अपने दूसरे पति केशव के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है कि उनके पति उन्हें और उनके बच्चों को जान से मार देना चाहते हैं. दीपशिखा ने कहा, मैं बहुत बूरे हालात से गुजर रही हूं मैं नहीं चाहती की आप सभी से इस पर बात करूं. मुझे उस वक्त अपने पति से मेरे बच्चों की जान को खतरा महसूस हुआ और इसलिए मैं पुलिस के पास गयी थी.
दीपशिखा के लिए दूसरी शादी का अनुभव भी बेहद खराब रहा. इससे पहले उन्होंने जीत उपेंद्र के साथ शादी की थी लेकिन इस रिश्ते को वह ज्यादा दिनों तक साथ लेकर नहीं चल पायी. उन्होंने घरेलू हिंसा और पति द्वारा प्रताड़ित होने का आरोप लगाया था और अपने पति से अलग हो गयी थी. अब उनकी दूसरी शादी भी टूटने के कगार पर है.
दीपशिखा और केशव लगभग तीन साल तक लिव इन रिलेशनशिप में रहे इसके बाद उन्होंने शादी कर ली लेकिन शादी के बाद केशव से भी मनमुटाव शुरू हो गया. दीपशिखा के अनुसार केशव उसे बात- बात पर ताने मारता था. उनके बीच हर छोटी बात को लेकर झगड़ा शुरू हो गया. केशव कोई काम नहीं करता था और दीपशिखा ही ज्यादा पैसे कमाकर घर चला रही थी. दीपशिखा नागपाल को पहली शादी से बच्चे हैं और वह उन बच्चों का उपनाम भी उनके पहले पति का ही उपनाम है.