बोलीं, सनी लियोन राम मेरे लिए कुछ भी कर सकता है, देखें वीडियो

बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘कुछ कुछ लोचा है’ के प्रमोशन को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. वांग ढोलाकिया के निर्देशन में बन रही इस फिल्‍म में राम कपूर और एवलिन शर्मा भी मुख्‍य भूमिकाओं में हैं. फिल्‍म का गाना ‘आओ ना’ लॉन्‍च हो चुका है. इस गाने में सनी लाल रंग की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2015 1:44 PM

बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘कुछ कुछ लोचा है’ के प्रमोशन को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. वांग ढोलाकिया के निर्देशन में बन रही इस फिल्‍म में राम कपूर और एवलिन शर्मा भी मुख्‍य भूमिकाओं में हैं.

फिल्‍म का गाना ‘आओ ना’ लॉन्‍च हो चुका है. इस गाने में सनी लाल रंग की साड़ी पहनकर ठुमके लगाती नजर आ रही हैं. वहीं प्रमोशन के दौरान सनी ने कहा कि,’ फिल्‍म में कॉमेडी का जबरदस्‍त तड़का लगाया गया है. फिल्‍म दर्शकों को बेहद पसंद आयेगी.’

फिल्‍म का लेकर लीड रोल निभा रहे राम कपूर भी बेहद उत्‍साहित हैं. उनका कहना है कि फिल्‍म की शूटिंग के दौरान फिल्‍म की पूरी टीम ने खूब मस्‍ती की. वहीं सनी ने इस दौरान कहा,’ राम मेरे लिए कुछ भी कर सकता है.’ दोनों की अनमैच जोड़ी पहली बार पर्दे पर धमाल मचाती नजर आयेगी.

सनी हाल ही में फिल्‍म ‘एक पहेली लीला’ में नजर आई थी. फिल्‍म में उनके साथ जय भानुशाली भी मुख्‍य भूमिका में थे. फिल्‍म को दर्शकों ने खासा पसंद किया था. फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर भी अच्‍छी कमाई की थी. अब देखना दिलचस्‍प होगा कि दर्शकों को य‍ह फिल्‍म कितना पसंद आती है.

Next Article

Exit mobile version