14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”फैमिली गाय” में भूमिका मिलने पर सम्मानित महसूस कर रहे हैं अनिल कपूर

लॉस एंजेलिस : बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता अनिल कपूर सेथ मैकफरलेन की अमेरिकी वयस्क एनिमेटेड सिटकॉन ‘फैमिली गाय’ में मेहमान कलाकार के रुप में मिली भूमिका से उत्साहित हैं. अभिनेता शो की डबिंग के लिए इस समय अमेरिका के लॉस एंजेलिस में हैं. कपूर ने ट्विटर पर पोस्ट किया कि ‘फैमिली गाय’ की दुनिया में […]

लॉस एंजेलिस : बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता अनिल कपूर सेथ मैकफरलेन की अमेरिकी वयस्क एनिमेटेड सिटकॉन ‘फैमिली गाय’ में मेहमान कलाकार के रुप में मिली भूमिका से उत्साहित हैं. अभिनेता शो की डबिंग के लिए इस समय अमेरिका के लॉस एंजेलिस में हैं.

कपूर ने ट्विटर पर पोस्ट किया कि ‘फैमिली गाय’ की दुनिया में कदम रखना मेरे लिए उत्साहवर्धक है. ऑस्कर विजेता फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ और अमेरिका के हिट टेलीविजन धारावाहिक ’24’ जैसे अंतर्राष्टरीय प्रोजक्टों का हिस्सा रह चुके अभिनेता ने इस शो में उन्‍हें शामिल होने का अवसर देने के लिए निर्माताओं को धन्यवाद दिया है.

उन्होंने ट्वीट में कहा कि ‘फैमिली गाय’ में अतिथि भूमिका मिलने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. लिंडा एवं स्टीव को धन्यवाद. कपूर जल्द ही जोया अख्तर की ‘दिल धडकने दोह’ में नजर आएंगे. इस फिल्‍म में वे रणवीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा का किरदार निभाते नजर आयेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें