”फोर्स 2” में काम नहीं कर रही हैं कैटरीना कैफ

नयी दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने वर्ष 2011 में आयी जॉन अब्राहम अभिनीत फिल्म ‘फोर्स’ के सीक्वेल में उनके साथ काम करने की खबरों को खारिज कर दिया है. हाल ही खबरें आई थी कि कैटरीना इस फिल्‍म में नजर आयेंगी. साथ ही ऐसी खबरें थीं कि फिल्म के निर्माता विपुल शाह एक्शन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2015 10:23 AM

नयी दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने वर्ष 2011 में आयी जॉन अब्राहम अभिनीत फिल्म ‘फोर्स’ के सीक्वेल में उनके साथ काम करने की खबरों को खारिज कर दिया है. हाल ही खबरें आई थी कि कैटरीना इस फिल्‍म में नजर आयेंगी.

साथ ही ऐसी खबरें थीं कि फिल्म के निर्माता विपुल शाह एक्शन फिल्म में कैटरीना को लेना चाहते थे. फिल्म का निर्देशन अभिनय देव करेंगे. आपको बता दें कि ‘फोर्स’ में जॉन के साथ जेनेलिया डिसूजा मुख्य भूमिका में थीं.

कैटरीना ने कहा, ‘ जॉन के साथ मेरे फिल्म करने की खबरें गलत हैं. ‘फोर्स 2’ जैसा कुछ नहीं हो रहा है. मैं जिस अगली फिल्म में काम करुंगी वह अनुराग बासु की ‘जग्गा जासूस’ है.’ इस फिल्‍म में कैटरीना के साथ रणबीर कपूर भी होंगे.

‘धूम 3’ स्टार का कहना है कि वह एक के बाद एक तीन फिल्में – ‘फितूर’, ‘जग्गा जासूस’ और धर्मा प्रोडक्शंस की एक फिल्म कर रही हैं जिसकी वजह से बहुत व्यस्त हैं.

Next Article

Exit mobile version