प्रभु देवा की मोम की मूर्ति का अनावरण

मुंबई :लोनवला वैक्स म्यूजियम में प्रभु देवा की मोम की मूर्ति लगायी गयी है, जिसका अनावरण उन्हीं के हाथों किया गया. कोरियोग्राफी के लिए दो नेशनल अवॉर्डस जीत चुके प्रभु देवा ने हिंदी के अलावा, तमिल, तेलुगू, मलयालम व कन्नड़ आदि भाषाओं की फिल्मों में भी काम किया है....

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2013 11:56 AM

मुंबई :लोनवला वैक्स म्यूजियम में प्रभु देवा की मोम की मूर्ति लगायी गयी है, जिसका अनावरण उन्हीं के हाथों किया गया. कोरियोग्राफी के लिए दो नेशनल अवॉर्डस जीत चुके प्रभु देवा ने हिंदी के अलावा, तमिल, तेलुगू, मलयालम व कन्नड़ आदि भाषाओं की फिल्मों में भी काम किया है.