नेपाल के भूकंप में बॉलीवुड के आठ लोग मरे
मुंबई : नेपाल से लौटीं मुग्धा गोडसे ने ट्वीटर पर एक दुखद जानकारी दी है. उनके मुताबिक, उनकी फिल्म के आठ क्रू मेंबर इस भूकंप में मारे गये हैं. मुग्धा ने लिखा, ‘मेरी अगली फिल्म के उन आठ सदस्यों की आत्मा को शांति मिले, जो प्रकृति के इस तांडव के शिकार बने हैं. यह काफी […]
मुंबई : नेपाल से लौटीं मुग्धा गोडसे ने ट्वीटर पर एक दुखद जानकारी दी है. उनके मुताबिक, उनकी फिल्म के आठ क्रू मेंबर इस भूकंप में मारे गये हैं. मुग्धा ने लिखा, ‘मेरी अगली फिल्म के उन आठ सदस्यों की आत्मा को शांति मिले, जो प्रकृति के इस तांडव के शिकार बने हैं. यह काफी शॉकिंग और दुखद है.
बॉलीवुड मदद को आगे आया
बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर, दिया मिर्जा, आलिया भट्ट, श्रद्धा कपूर और वीर दास जैसी हस्तियों ने नेपाल की मदद के लिए दान देने का अपील की है. हस्तियों ने मदद राशि इकट्ठा करनेवाले ऑनलाइन मंच-केट्टो के माध्यम से मदद का हाथ बढ़ाया है. कुणाल कपूर इस ऑनलाइन मंच के को-फाउंडर हैं, जो नेपाल की मदद के लिए ट्विटर पर ‘ज्वाइनहैंड्सफॉर नेपाल’ टैग के साथ एक ऑनलाइन कैंपेन का संचालन कर रहे हैं.
दिया ने ट्विटर पर लिखा, ‘आप भूकंप पीड़ितों के लिए राहत सामग्री खरीदने के लिए धन जुटाने में मेरी मदद कर सकते हैं. एक जीवन रक्षा किट की कीमत पांच हजार रुपये है. इस कैंपेन से अनुपम खेर, अदिति राव हैदरी, नरगिस फाकरी, अभिषेक बच्चन आदि जुड़े हैं.