आर्म्‍स एक्‍ट मामला : बोले सलमान खान- मुझे फंसाया जा रहा है

जोधुपर : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान आर्म्‍स एक्‍ट मामले में आज अपना बयान रिकॉर्ड कराया. सलमान ने अपने बयान में क‍हा कि उन्‍हें वन विभाग और पुलिस द्वारा फंसाया जा रहा है. वहीं अगली सुनवाई 4 मई के लिए टाल दी गई है. सलमान ने अपने बयान में कहा कि उनके खिलाफ लगाये गये सारे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 10:19 AM

जोधुपर : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान आर्म्‍स एक्‍ट मामले में आज अपना बयान रिकॉर्ड कराया. सलमान ने अपने बयान में क‍हा कि उन्‍हें वन विभाग और पुलिस द्वारा फंसाया जा रहा है. वहीं अगली सुनवाई 4 मई के लिए टाल दी गई है.

सलमान ने अपने बयान में कहा कि उनके खिलाफ लगाये गये सारे इलजाम झूठे हैं. उन्‍होंने सभी आरोपों को सिरे से नकारा है. उन्‍हें पुलिस और वन विभाग के द्वारा फंसाया जा रहा है. वहीं वकील के पूछने पर क्‍या वो कोई सबूत पेश करना चाहते हैं? सलमान ने कहा कि वे अपने कुछ सबूत पेश करना चाहते हैं.

पिछले हफ्ते कोर्ट में हाजिर नहीं हो पाये थे. उनके वकील ने बताया था कि सलमान के कान में दर्द है जिस कारण सलमान का फ्लाइट से जोधुपर आना संभव नहीं है. सलमानप इनदिनों कश्‍मीर में अपनी आगामी फिल्‍म ‘बजरंगी भाईजान’ की शूटिंग कर रहे हैं.

आपको बता दें कि वर्ष 1998 में फिल्‍म ‘हम साथ-साथ है’ की शूटिंग के दौरान सलमान ने तीन चिंकारा और एक काले हिरण का शिकार किया था. वहीं उन्‍होंने लाईसेंस खत्‍म हथियारों का इस्‍तेमाल किया था.

Next Article

Exit mobile version