अभिनेत्री रति अग्निहोत्री ने पति के खिलाफ कराई शिकायत दर्ज, बोलीं- चाकू दिखाया

बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री रति अग्निहोत्री ने आज वर्ली पुलिस स्टेशन में अपने पति अनिल वीरवानी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उन्‍होंने शिकायत में अपने अपने पति पर मारपीट का आरोप लगाया है. वहीं रति अग्निहोत्री ने आज सुबह शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि रविवार की रात उनके पति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 3:32 PM

बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री रति अग्निहोत्री ने आज वर्ली पुलिस स्टेशन में अपने पति अनिल वीरवानी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उन्‍होंने शिकायत में अपने अपने पति पर मारपीट का आरोप लगाया है. वहीं रति अग्निहोत्री ने आज सुबह शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि रविवार की रात उनके पति ने चाकू दिखा कर उन पर हमले की कोशिश की.

आपको बता दें कि दोनों ने वर्ष 1985 में शादी की थी. अनिल पेशे से एक बिजनेसमैन और आर्किटेक्‍ट हैं. वहीं रति अग्निहोत्री ने कुली, फिल्म एक दूजे के लिए (1981), दो दिल दीवाने(1981), जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. उन्‍होंने अपनी अदायगी से दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाई है.

रति अग्निहोत्री पिछले साल रिलीज हुई फिल्‍म ‘द शौकीन्‍स’ में भी नजर आ चुकी हैं. इस फिल्‍म में उन्‍होंने मिस लालवानी का किरदार निभाया था. फिल्‍म में अक्षय कुमार भी मुख्‍य भूमिका में थे.

पुलिस सूत्रों ने कहा कि रति ने सात मार्च को पुलिस को मौखिक शिकायत करके पति द्वारा कथित पिटाई के कारण हाथों पर बने निशान दिखाए. पुलिस ने कहा कि वीरवानी का कारोबार अच्छा नहीं चल रहा है और यह उनके द्वारा आपा खोने का एक कारण हो सकता है.

Next Article

Exit mobile version