24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेपाल मेरी पहली विदेश यात्रा थी : अमिताभ बच्चन

मुंबई : नेपाल के भूकंप पीडितों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने वर्ष 1954 में हिमालयी देश की अपनी पहली यात्रा को स्मरण किया. वह उनकी पहली विदेश यात्रा भी थी. बच्चन ने अपने ब्लॉग में कहा, ‘ मैंने 1954 में नेपाल की यात्रा की. हम तब इलाहाबाद में रह रहे […]

मुंबई : नेपाल के भूकंप पीडितों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने वर्ष 1954 में हिमालयी देश की अपनी पहली यात्रा को स्मरण किया. वह उनकी पहली विदेश यात्रा भी थी.

बच्चन ने अपने ब्लॉग में कहा, ‘ मैंने 1954 में नेपाल की यात्रा की. हम तब इलाहाबाद में रह रहे थे …. बाबूजी ने अपने बहुत घनिष्ठ समकालीन साहित्यकारों में से कुछ के साथ मीटिंग की इच्छा जाहिर की थी. हमने पटना हवाईअड्डे से नेपाल की राजधानी काठमांडो के लिए एक दो इंजन वाले प्रोपेलर डकोटा विमान से उडान भरी थी.’

उन्होंने ब्लॉग में लिखा, ‘ विमान में यह मेरा पहला सफर था और निश्चित रुप से विदेश के लिए यह मेरी पहली यात्रा थी. इससे जो खुशी हुई, वह तुलना से परे है. उन दिनों मैं थोडा बहुत बेहतर स्थित में था और मेरे दोस्तों में मेरा महत्व एवं प्रतिष्ठा चोटी पर पहुंच रहा था.’

बच्चन बाद में फिल्म की शूटिंग सहित कई अवसरों पर नेपाल गए. उन्होंने कहा कि विकास और परिदृश्य के दृष्टि से नेपाल में काफी ज्यादा बदलाव आया है, लेकिन भारतीय फिल्मों के प्रति वहां के लोगों का प्रेम बना हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें