बिग बी बोले, मैंने ”नेपाल भूकंप” के बारे में प्रचार पाने के लिए नहीं लिखा…

मुंबई : कुछ ऑनलाइन प्रयोगकर्ताओं ने फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन पर तोहमत लगाते हुए कहा है कि उन्होंने ‘प्रचार’ पाने के इरादे से ही अपने सोशल मीडिया पेज पर नेपाल भूकंप पीडितों के बारे में बात की, जिससे बिग बी बेहद नाराज हैं और उन्होंने ऐसे इंटरनेट उपभोक्ताओं की निंदा भी की है.... 72 वर्षीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2015 9:52 AM

मुंबई : कुछ ऑनलाइन प्रयोगकर्ताओं ने फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन पर तोहमत लगाते हुए कहा है कि उन्होंने ‘प्रचार’ पाने के इरादे से ही अपने सोशल मीडिया पेज पर नेपाल भूकंप पीडितों के बारे में बात की, जिससे बिग बी बेहद नाराज हैं और उन्होंने ऐसे इंटरनेट उपभोक्ताओं की निंदा भी की है.

72 वर्षीय अमिताभ ने ट्विटर, फेसबुक और अपने ब्लॉग पर नई नई जानकारियों के साथ बेहद सक्रिय रहते हैं और उन्होंने पडोसी देश में भूकंप पीडितों की मदद की अपील की.

बच्चन ने अपने ब्लॉग पर लिखा,’ वे कहते हैं कि मैंने यह सब लोगों की टिप्पणियां और हमदर्दी पाने के इरादे से किया. बेवकूफ… ऐसे लोगों के मन में गंदगी ही भरी रहती है और उन्हें लंबे समय तक के लिए ऐसी ही गंदगी में भेज देना चाहिए.’

आम तौर पर वाकपटु रहने वाले ‘पीकू’ स्टार ने माना कि आज उनके शब्द कठोर हैं लेकिन उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को ठीक करने की जरुरत है जो उनकी नेकदिली को प्रचार का हथकंडा बताते हैं.

उन्होंने कहा, ‘आज मेरे शब्दों में कटुता है जिसके लिए मैं माफी मांगता हूं. ऐसा कई बार होता है और इस बार भी हुआ है.’ बि बी जल्‍द ही आगामी फिल्‍म ‘पीकू’ में नजर आयेंगे. उनके अलावा फिल्‍म में दीपिका पादुकोण और इरफान खान भी मुख्‍य भूमिकाओं में होंगे.