”पिया रंगरेज” के कलाकार हुए बीमार

लाइफ ओके के शो ‘पिया रंगरेज’ की शुरुआत अभी हाल में ही हुई है, लेकिन अभी से शो के कलाकारों के घायल होने की खबर आ रही है. शो में लीड किरदार निभा रहे गौरव एस बजाज हाल ही में सेट पर गिर पड़े. इसकी वजह ये है कि उन्हें स्लिपडिस्क की परेशानी हो गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2015 12:36 PM

लाइफ ओके के शो ‘पिया रंगरेज’ की शुरुआत अभी हाल में ही हुई है, लेकिन अभी से शो के कलाकारों के घायल होने की खबर आ रही है. शो में लीड किरदार निभा रहे गौरव एस बजाज हाल ही में सेट पर गिर पड़े.

इसकी वजह ये है कि उन्हें स्लिपडिस्क की परेशानी हो गयी थी और डॉक्टर ने आराम करने को कहा था. लेकिन उन्होंने डॉक्टर की बात मानी ही नहीं. दरअसल, इस शो के लिए उन्हें अपनी बॉडी अलग अंदाज में तैयार करनी थी और इस वजह से उन्होंने जिम में काफी हैवी वेटवाली एक्सरसाइज की.

नतीजतन उनकी तबियत शूटिंग के ऐन वक्त पर बहुत ज्यादा खराब हो गयी, जिसकी वजह से उन्हें शूट भी कैंसल करना पड़ा है. फिलहाल इस वक्त वे बेड रेस्ट पर हैं.

Next Article

Exit mobile version