18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”बजरंगी..” के सेट पर लगा नवाज के प्रशंसकों का मेला

इसमें कोई दो राय नहीं की नवाजुद्दीन सिद्दकी को बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने में काफी वक्त लगा. लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत से अपना एक अलग दर्शक वर्ग भी तैयार किया है. हाल में पर्यटन स्थल पालागढ़ में चल रही ‘बजरंगी भाईजान’ की शूटिंग के दौरान एक ऐसा वाकया घटा, जिससे नवाज सहित सभी हैरान […]

इसमें कोई दो राय नहीं की नवाजुद्दीन सिद्दकी को बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने में काफी वक्त लगा. लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत से अपना एक अलग दर्शक वर्ग भी तैयार किया है. हाल में पर्यटन स्थल पालागढ़ में चल रही ‘बजरंगी भाईजान’ की शूटिंग के दौरान एक ऐसा वाकया घटा, जिससे नवाज सहित सभी हैरान रह गये.

गौरतलब है कि क्रू मेंबर्स के साथ शूटिंग में लगे नवाज चाहते थे कि वहां पर्यटकों के आने से पहले वे अपनी शूटिंग खत्म कर लें. लेकिन जैसे ही वे शूटिंग में मशगूल हुए, उन्होंने देखा अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों का एक झुंड उनकी तरफ बढ़ा चला आ रहा है.

सभी करीब आकर नवाज के साथ फोटो खिंचवाने की अपील करने लगे, नवाज उनकी तरफ आश्चर्य चकित होकर देख रहे थे. सब उन्हें लंचबॉक्स बंदे के नाम से पुकार रहे थे. इसे देख कर साफ पता चलता है कि भारत में ही नहीं, विदेशों में भी नवाज ने अपने अभिनय के बल पर अलग पहचान बना ली है.

कबीर खान के निर्देशन में बन रही इस फिल्‍म में नवाजुद्दीन सिद्दकी के अलावा सलमान खान और करीना कपूर भी मुख्‍य भूमिका में हैं. सलमान और नवाज दूसरी बार एकसाथ काम कर रहे हैं इससे पहले दोनों फिल्‍म ‘किक’ में नजर आ चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें