क्‍यों ”देसी गर्ल” प्रियंका बोली, फैशन को गंभीरता से नहीं लेती

गुडगांव : बॉलीवुड दीवा प्रियंका चोपडा को यूं तो फैशन का चलन तैयार करने वाले के तौर पर जाना जाता है लेकिन उनका कहना है कि वे कभी भी फैशन को इतना गंभीरता से नहीं लेती. उनका स्टाइल बस उनकी सोच का ही विस्तारित रुप है. पूर्व विश्व सुंदरी रह चुकी 32 वर्षीया प्रियंका ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2015 2:45 PM

गुडगांव : बॉलीवुड दीवा प्रियंका चोपडा को यूं तो फैशन का चलन तैयार करने वाले के तौर पर जाना जाता है लेकिन उनका कहना है कि वे कभी भी फैशन को इतना गंभीरता से नहीं लेती. उनका स्टाइल बस उनकी सोच का ही विस्तारित रुप है.

पूर्व विश्व सुंदरी रह चुकी 32 वर्षीया प्रियंका ने कहा कि उनकी बस यही कोशिश रहती है कि वह जब भी किसी समारोह में शामिल हों तो सबसे अलग दिखें. प्रियंका ने हमेशा ही अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाई है.

यहां आयोजित एचटी देल्हीज मोस्ट स्टाइलिश अवार्ड्स 2015 के दौरान उन्होंने कहा, ‘ मैंने कभी भी नहीं सोचा कि मैं स्टाइलिश हूं. मेरे लिए स्टाइल बस उसी का प्रतिनिधित्व करता है जिससे मैं अपने आप को अलग तरह से प्रस्तुत करने के लिए दर्शाना चाहती हूं. हर लडकी स्टाइलिश बनना चाहती है.’

प्रियंका इन दिनों अपने आने वाली फिल्म ‘दिल धडकने दो’ के प्रचार प्रसार में लगी हैं. उसके बाद वह जल्द ही संजय लीला भंसाली की ‘बाजीराव मस्तानी’ में दिखेंगी. ‘बाजीराव मस्तानी’ में वे पेशवा बाजीराव की पहली पत्‍नी काशीबाई का किरदार निभायेंगी.

Next Article

Exit mobile version