जोधुपर : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के आर्म्स एक्ट मामले में जोधुपर कोर्ट में आज सुनवाई होगी. पिछली सुनवाई में सलमान ने खुद को बेगुनाह बताया था और वन विभाग और पुलिस पर खुद को फंसाने का आरोप लगाया था. वहीं आज की सुनवाई के दौरान सलमान का पेश होना जरूरी नहीं है.
सलमान कोर्ट में आज अपने गवाह और सबूत पेश करेंगे. सलमान के कोर्ट में पेश नहीं होने पर उनके वकील उनका पक्ष रखेंगे.
आपको बता दें कि वर्ष 1998 में फिल्म ‘हम साथ-साथ है’ की शूटिंग के दौरान सलमान पर जोधुपर के गांव में काले हिरण का शिकार करने का आरोप है. वहीं शिकार करने के लिए सलमान ने जिन हथियारों का इस्तेमाल किया था उनकी लाइसेंस अवधि खत्म हो चुकी थी. इस पर सलमान के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था.