ट्रेलर रिलीज : इमोशनल कर देगी ”हमारी अधूरी कहानी”

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता इमरान हाशमी और विद्या बालन की आगामी फिल्‍म ‘हमारी अधूरी कहानी’ का ट्रेलर लॉन्‍च हो गया है. मोहित सूरी की इस फिल्‍म की पटकथा महेश भट्ट ने लिखी है. वहीं फिल्‍म में राजकुमार राव ने विद्या के पति का किरदार निभाया है. राजकुमार राव एक निर्दयी पति के किरदार में हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2015 10:00 AM

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता इमरान हाशमी और विद्या बालन की आगामी फिल्‍म ‘हमारी अधूरी कहानी’ का ट्रेलर लॉन्‍च हो गया है. मोहित सूरी की इस फिल्‍म की पटकथा महेश भट्ट ने लिखी है. वहीं फिल्‍म में राजकुमार राव ने विद्या के पति का किरदार निभाया है.

राजकुमार राव एक निर्दयी पति के किरदार में हैं. फिल्‍म प्रेमकहानी पर आधारित है. ट्रेलर देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्‍म में इमरान और विद्या दोनों ही धमाकेदार इंट्री कर रहे हैं.
ट्रेलर के मुताबिक राजकुमार राव जब जेल चला जाता है तो विद्या की लाइफ में इमरान की इंट्री होती है. वह विद्या को उसकी पुरानी जिदंगी को भुलाने में मदद करता है और उसे सारी खुशियां देने की कोशिश करता है. लेकिन फिर अचानक राजकुमार की वापसी होती है और फिर कहानी का क्‍लाईमेक्‍स.

कई बॉलीवुड हस्तियों ने ट्रेलर देखकर मोहित की तारीफ की है.

Next Article

Exit mobile version