महिलाओं को सुरक्षा के लिए चाकू रखना चाहिए :शिल्पा शेट्टी

मुंबई : अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की सलाह देते हुए आज कहा कि उन्हें छेड़छाड़ करने वालों से खुद को बचाने के लिए चाकू लेकर चलना चाहिए.जब संवाददाताओं ने मुंबई में हाल ही में सामने आई छेड़छाड़ और सामूहिक दुष्कर्म की घटनाओं के बारे में शिल्पा से पूछा तो उन्होंने कहा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2013 5:55 PM

मुंबई : अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की सलाह देते हुए आज कहा कि उन्हें छेड़छाड़ करने वालों से खुद को बचाने के लिए चाकू लेकर चलना चाहिए.जब संवाददाताओं ने मुंबई में हाल ही में सामने आई छेड़छाड़ और सामूहिक दुष्कर्म की घटनाओं के बारे में शिल्पा से पूछा तो उन्होंने कहा, ‘‘कुछ लोगों और छेड़छाड़ करने वालों की मानसिकता खराब होती है. पुलिस हमें बचाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है लेकिन वे कितना करेंगे? महिलाओं को आत्मनिर्भर बनना चाहिए और भीड़ में जाते वक्त चाकू लेकर चलना चाहिए.’’

38 वर्षीय अभिनेत्री यहां शहर पुलिस द्वारा विले पार्ले के भाईदास हॉल में आयोजित एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत कर रहीं थीं. पुलिस ने सोमवार से शुरु हो रहे दस दिवसीय गणेश महोत्सव के दौरान सुरक्षा बंदोबस्तों को लेकर गणेश मंडलों में जागरूकता लाने के संबंध में कार्यक्रम आयोजित किया था.

Next Article

Exit mobile version