नानावटी मामले से प्रेरित है ”सिल्विया” : अनुराग कश्यप
पणजी : जानेमाने फिल्मकार अनुराग कश्यप की आगामी फिल्म ‘बॉम्बे वेलवेट’ का एक गाना ‘सिल्विया’ 1959 के उस बेहद चर्चित नानावटी मामले से प्रेरित है, जिसकी देशभर के मीडिया में खासी चर्चा रही थी. अनुष्का शर्मा ने इस फिल्म में रोजी का किरदार निभाया है और फिल्म के बेहद महत्वपूर्ण पल में आने वाले इस […]
पणजी : जानेमाने फिल्मकार अनुराग कश्यप की आगामी फिल्म ‘बॉम्बे वेलवेट’ का एक गाना ‘सिल्विया’ 1959 के उस बेहद चर्चित नानावटी मामले से प्रेरित है, जिसकी देशभर के मीडिया में खासी चर्चा रही थी.
अनुष्का शर्मा ने इस फिल्म में रोजी का किरदार निभाया है और फिल्म के बेहद महत्वपूर्ण पल में आने वाले इस गाने को स्वर दिया है नीति मोहन ने. एक संगीत कार्यक्रम के दौरान निर्देशक ने इस गाने की पृष्ठभूमि के बारे में बताया.
कश्यप ने बताया कि ‘सिल्विया’ नानावटी की पत्नी थीं. उस वक्त टैब्लॉयड्स में जो खबरें आयीं थी उसी से प्रेरित है यह गाना. के एम नानावटी विरुद्ध महाराष्ट्र राज्य, 1959 का एक बेहद मशहूर अदालती मामला है जिसमें नौसैन्य कमांडर कवास मानेकशॉ नानावटी पर अपनी पत्नी के कथित आशिक प्रेम आहूजा की हत्या का मुकदमा चला था.
नानावटी मामले को भारत के पहले ‘मीडिया ट्रायल’ के तौर पर जाना जाता है. उस समय के टैब्लॉयड्स ने इस मामले को काफी तूल दिया था और इसके लिए उसपर पक्षपातपूर्ण कवरेज का आरोप भी लगा था.