शाहरूख ने की सलमान से मुलाकात, ट्रेंड करने लगा #SalmanVerdict

मुंबई : हिट एंड रन मामले में सत्र अदालत आज आपना फैसला सुनाएगी. इससे पहले मंगलवार शाम बॉलीवुड के किंग शाहरूख खान ने घर जाकर सलमान खान सेमुलाकात की. प्राप्त जानकारी के अनुसार शाहरूख उनसे मिलने मुंबई के ग्लेक्सी आपार्टमेंट पहुंचे. हिट एंड रन मामले की सुनवाई के एक दिन पहले उनसे मिलने वालों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2015 9:21 AM

मुंबई : हिट एंड रन मामले में सत्र अदालत आज आपना फैसला सुनाएगी. इससे पहले मंगलवार शाम बॉलीवुड के किंग शाहरूख खान ने घर जाकर सलमान खान सेमुलाकात की. प्राप्त जानकारी के अनुसार शाहरूख उनसे मिलने मुंबई के ग्लेक्सी आपार्टमेंट पहुंचे. हिट एंड रन मामले की सुनवाई के एक दिन पहले उनसे मिलने वालों को तांता उनके घर में लगा हुआ था.

दोनों खानों के बीच संबंध में खटास 2008 में आयी जिसके बाद उन्हें कई बार मिलाने की कोशिश की गयी लेकिन दोनों के बीच दोस्ती सलमान खान की बहन अर्पिता की शादी में एक बार फिर रंग लायी. अर्पिता भी अपने पति अयुष शर्मा के साथ मंगलवार को ग्लेक्सी आपार्टमेंट में हैं.

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की संलिप्तता वाले हिट एंड रन मामले में सत्र अदालत बुधवार यानी आज अपना फैसला सुनाएगी. सलमान पर 13 वर्ष पहले उपनगर बांद्रा में एक बेकरी में अपनी एसयूवी से टक्कर मारकर एक व्‍यक्ति की हत्या करने और चार लोगों को घायल करने का आरोप है.

वहीं दूसरी ओर ट्विटर पर सलमान खान आज सुबह से ही ट्रेंड कर रहे हैं. #SalmanVerdict सुबह में पांचवें नंबर पर ट्रेंड कर रहा था लेकिन खबर लिखे जाने तक इसने पहले नंबर पर जगह बना ली. इस हैश टैग में उनके फैंस उनके लिए प्रार्थना करते दिख रहे हैं,वहीं दूसरी ओर कुछ कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रहे हैं. पेश हैं कुछ चुनिंदा ट्वीट……

Next Article

Exit mobile version