VIDEO : हिट एंड रन : शाहरुख ने थामा सलमान का हाथ, 13 साल पहले की ”काली रात” का फैसला आज

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के ‘हिट एंड रन’ मामले की सुनवाई आज होनी है. यह फैसला उनके लिए एक नया मोड़ लेकर आयेगा. ऐसे में कई बॉलीवुड स्‍टार सलमान खान के साथ हैं वहीं इस मुश्किल घड़ी में किंग खान शाहरुख ने भी सलमान का हाथ थामा है. दोनों ने फिल्‍म ‘करण-अर्जुन’ में साथ काम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2015 10:21 AM

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के ‘हिट एंड रन’ मामले की सुनवाई आज होनी है. यह फैसला उनके लिए एक नया मोड़ लेकर आयेगा. ऐसे में कई बॉलीवुड स्‍टार सलमान खान के साथ हैं वहीं इस मुश्किल घड़ी में किंग खान शाहरुख ने भी सलमान का हाथ थामा है. दोनों ने फिल्‍म ‘करण-अर्जुन’ में साथ काम किया था. दोनों के बीच तकरार की बातें किसी से छुपी नहीं हैं.

खबरों के अनुसार रात के 2:30 बजे शाहरुख और डेविड धवन दोनों सलमान के घर पहुंचे थे. वहीं सलमान की बहन अर्पिता और उनके पति आयुष शर्मा भी सलमान के घर मिलने पहुंचे थे. सलमान के करोड़ो फैन भी सलमान पर फैसला आने का इंतजार कर रहे हैं.

2000 से 2002 सलमान का ‘बुरा समय’

सलमान की जिदंगी में वर्ष 2000 से 2002 का वक्‍त एक बुरे सपने के समान था. इस साल उनकी 10 फि ल्‍में तो फ्लॉप रही ही और इसी साल उनका अभिनेत्री ऐश्‍वर्या राय से ब्रेकअप भी हो गया था. इसी साल सलमान खान पर ‘हिट एंड रन’ मामले का आरोप लगा. उस रात के बाद सलमान लगातार 13 सालों से कोर्ट के चक्‍कर लगा रहे हैं. इसमामले का फैसला आज होना है.

Video : हिट एंड रन : शाहरुख ने थामा सलमान का हाथ, 13 साल पहले की ''काली रात'' का फैसला आज 4

सलमान अपनी फिल्‍मों के साथ-साथ अपने अफेयर और अपने कानूनी मामलों को लेकर हमेशा ही सुर्खियों में रहे. एक ओर उनके फैन चाहते हैं कि सलमान को इस मामले में राहत मिले. वहीं कानून तो सबके लिए बराबर है. अब सबकी निगाहें फैसले पर टिकी हैं.

करोड़ो रूपये दांव पर

Video : हिट एंड रन : शाहरुख ने थामा सलमान का हाथ, 13 साल पहले की ''काली रात'' का फैसला आज 5

बॉलीवुड के ‘दबंग खान’ बॉलीवुड के टॉप स्‍टार्स में से एक माने जाते हैं. उनके नाम से फिल्‍म चल जाती है. सलमान फिलहाल कबीर खान की ‘बजरंगी भाईजान’ और सूरज बड़जात्‍या की ‘प्रेम रतन धन पायो’ की शूटिंग कर रहे हैं. इस समय उनपर 200 करोड़ का दांव लगा हुआ है. अगर वे दोषी पाये जाते हैं तो उन्‍हें 10 साल तक की सजा हो सकती है. ऐसे में सलमान पर लगाये पैसे डूब जायेंगे.

13 साल पहले का ‘जख्‍म’

28 सितंबर 2002 की रात बांद्रा की अमेरिकन लॉन्‍ड्री के सामने सलमान की लैंडक्रूजर गाड़ी फुटपाथ पर चढ़ गयी थी. बेकरी के बाहर फुटपाथ पर कुछ लोग सो रहे थे. गाड़ी तीन सीडि़यों पर चढ़ गयी थी जिससे मौके पर ही एक व्‍यक्ति की मौत हो गयी और तीन अन्‍य घायल हो गये. वहीं सलमान पर आरोप लगा था कि लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण ये दुर्घटना हुई. पुलिस ने सलमान को सुबह गिरफ्तार कर लिया गया था.

Video : हिट एंड रन : शाहरुख ने थामा सलमान का हाथ, 13 साल पहले की ''काली रात'' का फैसला आज 6

अभिनेता का दावा है कि 28 सितंबर 2002 की रात को हुई दुर्घटना के समय वह वाहन नहीं चला रहे थे. इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी और चार अन्य लोग घायल हुए थे. अभियोजन पक्ष का कहना है कि उपनगर बांद्रा में एक बेकरी के बाहर फुटपाथ पर सो रहे पीडितों को कुचलने वाली टोयोटा लैंड क्रूजर को सलमान खान चला रहे थे और उन्होंने शराब पी रखी थी लेकिन अभिनेता ने दावा किया है कि गाडी उनका ड्राइवर अशोक सिंह चला रहा था. सिंह ने भी बचाव पक्ष के इस बयान की पुष्टि की है.

Next Article

Exit mobile version