पटना में सलमान की राखी सिस्टर्स ने छोड़ा खाना

पटना : बॉलीवुड स्टार सलमान खान को मुंबई के सेशन कोर्ट द्वारा हिट एंड रन मामले में पांच साल की सजा सुनाये जाने के बाद बिहार की रहने वाली उनकी राखी-सिस्टर्स सबा और फराह ने खाना पीना छोड़ दिया है. सबा और फराह दोनों जन्म से जुड़ी हुई हैं. उनके पिता शकील अहमद ने बताया, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2015 6:35 AM

पटना : बॉलीवुड स्टार सलमान खान को मुंबई के सेशन कोर्ट द्वारा हिट एंड रन मामले में पांच साल की सजा सुनाये जाने के बाद बिहार की रहने वाली उनकी राखी-सिस्टर्स सबा और फराह ने खाना पीना छोड़ दिया है. सबा और फराह दोनों जन्म से जुड़ी हुई हैं. उनके पिता शकील अहमद ने बताया, सलमान को दोषी पाये जाने और उनकी सजा के एलान के बाद सबा और फराह दोनों ने ही अपना दोपहर का खाना खाने से इनकार कर दिया.

उन्होंने बताया कि दोनों बहनें सलमान पर आये फैसले के बाद सदमे में हैं. सबा और फराह पटना के समनपुरा में रहती हैं. इन दोनों बहनों का सलमान से खास जज्बाती रिशा है. तीन साल पहले सलमान ने इनकी एक इच्छा पूरी करने में मदद की थी. इन बहनों की इच्छा थी कि वे सलमान को राखी बांधें. सलमान ने उनकी इस इच्छा को पूरा करने के लिए उन्हें मुंबई लाने में मदद की थी. इनके पिता शकील ने बताया कि दोनों बहनें अपने सलमान भइया के लिए भगवान से प्रार्थना कर रही हैं.

Next Article

Exit mobile version