14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सलमान के लिए ‘मुसीबत’ बने दो मामले

हिट एंड रन केस में अभिनेता सलमान खान को सजा सुनाते वक्त कोर्ट ने संजीव नंदा केस व एलिस्टर परेरा केस का उदाहरण भी पेश किया. सलमान को हुई सजा के लिए ये दोनों केस काफी अहम माने जा रहे हैं. आखिर क्या है ये दो मामले… संजीव नंदा केस 10 जनवरी, 1999 को सुबह […]

हिट एंड रन केस में अभिनेता सलमान खान को सजा सुनाते वक्त कोर्ट ने संजीव नंदा केस व एलिस्टर परेरा केस का उदाहरण भी पेश किया. सलमान को हुई सजा के लिए ये दोनों केस काफी अहम माने जा रहे हैं. आखिर क्या है ये दो मामले…

संजीव नंदा केस

10 जनवरी, 1999 को सुबह 4:30 बजे दिल्ली के लोधी रोड इलाके में पूर्व नौसेना प्रमुख एसएम नंदा के पोते संजीव नंदा की कार ने सड़क किनारे सो रहे लोगों को कुचल दिया. छह लोगों की मौत हो गयी और एक गंभीर रूप से घायल हो गया. दुर्घटना के बाद संजीव और उसका दोस्त फरार हो गया. पुलिस ने जांच कर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की. कई साल चली सुनवाई के बाद पांच सितंबर, 2008 को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने संजीव को आइपीसी की धारा-304 (2) (गैर इरादतन हत्या) के तहत दोषी करार दिया. संजीव को पांच साल और उसके दोस्त राजीव गुप्ता को एक साल की सजा हुई. राजीव पर 10,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया. उसने पहले हाइकोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट में अपील की. तीन अगस्त, 2012 को शीर्ष कोर्ट ने उसकी दलीलें खारिज कर दी और हाइकोर्ट द्वारा तय उसकी दो साल की सजा को बरकरार रखा. कोर्ट ने नंदा को दो साल तक समाजसेवा करने का निर्देश दिया और 50 लाख रु पये का जुर्माना भी लगाया. कोर्ट ने कहा था कि अगर वह समाजसेवा करने में असफल रहा, तो सजा एक साल और बढ़ा दी जायेगी.

एलिस्टर परेरा केस

मुंबई में वर्ष 2006 में एलिस्टर परेरा ने अपनी कार से सात लोगों को कुचल दिया. घटना में 8 अ मामला सामने आने के बाद वह लापता हो गया. लगातार कोर्ट में पेश नहीं होने पर निचली अदालत ने उसके खिलाफ वारंट जारी किया. बाद में परेरा ने मुंबई पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. कोर्ट में मामले की सुनवाई शुरू हुई और आरोपी को महज छह महीने की सजा सुनायी. इसका काफी विरोध हुआ. पीड़ित पक्ष ने बंबई हाइकोर्ट में इस फैसले के खिलाफ अपील की. हाइकोर्ट ने निचली अदालत के फैसले को बदलते हुए छह महीने की सजा को तीन साल कर दिया. परेरा ने हाइकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी, लेकिन उसका दावं नहीं चला. सर्वोच्च न्यायालय ने 12 जनवरी, 2012 को परेरा की तीन साल की सजा को बरकरार रखा.

आखिर क्या हुआ था उस रात को

हिट एंड रन मामले में कोर्ट ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को बुधवार को दोषी ठहराया है. सलमान से जुड़े इस मामले के फैसले पर देशभर की निगाहें टिकी हुई थीं. ऐसे में हम आपको बताते हैं कि आखिर क्या हुआ था उस रात को .

सलमान ने की थी शराब पार्टी : सलमान खान 27 सितंबर 2002 को रेन बार में सोहेल खान के साथ गये थे. गवाहों के मुताबिक सलमान ने उस रात काफी शराब पी थी. सलमान और उसके दोस्तों ने शराब और कॉकटेल का ऑर्डर दिया था. इसके बाद वे सभी एक फाइव स्टार होटल में गये थे. वहां भी सभी ने शराब के ऑर्डर दिये थे. शराब पार्टी के बाद देर रात सलमान अपनी कार लैंड क्रूजर से लौट रहे थे. इसी दौरान उनकी लैंड क्रूजर अमरीकन लांड्री के सामने फुटपाथ पर चढ़ गयी. हादसे में एक मजदूर की मौत हो गयी जबकि 4 मजदूर घायल हो गये. इसके बाद 28 सितंबर को सुबह 3 बजे पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने सलमान को गिरफ्तार किया और फिर उसी दिन उन्हें जमानत भी मिल गयी.

क्या कहना है सलमान का :
सलमान का कहना है कि उस वक्त वे अपनी कार ड्राइव नहीं कर रहे थे. कार उनका ड्राइवर चला रहा था. जब यह हादसा हुआ तो वह कार में पीछे की सीट पर बैठे हुए थे. हादसे की वजह से कार का पीछे वाला गेट नहीं खुला, जिसकी वजह से उन्हें ड्राइवर वाली खिड़की से नीचे उतरना पड़ा. सलमान खान के ड्राइवर अशोक सिंह ने भी कोर्ट में पेश होकर कहा कि उस वक्त वे ही गाड़ी चला रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें