सलमान खान की अंतरिम जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर

मुंबई/दिल्ली : सर्वोच्च न्यायालय में आज सलमान खान को दो दिन के लिए बंबई हाइकोर्ट द्वारा अंतरिम जमानत दिये जाने के लिए याचिका दायर की गयी है. इस याचिका में अंतरिम जमानत को रद्द करने की मांग की गयी है.उल्लेखनीय है कि कल यानी बुधवार कोबॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता सलमान खानको2002 के हिट एंड रन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2015 9:59 AM

मुंबई/दिल्ली : सर्वोच्च न्यायालय में आज सलमान खान को दो दिन के लिए बंबई हाइकोर्ट द्वारा अंतरिम जमानत दिये जाने के लिए याचिका दायर की गयी है. इस याचिका में अंतरिम जमानत को रद्द करने की मांग की गयी है.उल्लेखनीय है कि कल यानी बुधवार कोबॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता सलमान खानको2002 के हिट एंड रन केस में पांच साल की जेल की सजा सुनायी गयी थी. उन पर आरोप है कि उन्होंने शराब पीकर देर रात गलत ढंग से गाडी चलायी जो फुटपॉथ पर चढ गयी और इसमें एक निर्दोष व्यक्ति की मौत हो गयी थी.

सलमान की आंखों में आंसू, मां की तबीयत खराब

सलमान खान के वकील ने कोर्ट में अपनी दलीलें पेश की और कहा कि सलमान को तीन साल से ज्‍यादा की सजा न दें. लेकिन जैसे ही कोर्ट के जज डी डब्‍ल्‍यू देशपांडे ने सलमान को सजा सुनाई तो सलमान की आंखों में भी आंसू झलक पडे. उनके चेहरे पर कोई भाव नहीं था. उनका सिर झुका हुआ था.

सलमान की बहन अलवीरा और अर्पिता की आंखों से तो जैसे आंसू रूकने का नाम ही नहीं ले रहा था. वहीं सोहेल खान मायूस नजर आये. दूसरी तरफ सलमान की मां की तबीयत भी खराब हो गयी.

सलमान को मिला ‘सबका’ साथ

सलमान खान के बुरे वक्‍त में उनके परिवार के साथ उनके फैंस और कई बॉलीवुड सितारे उनके साथ थे. सलमान और किंग खान शाहरुख के बीच दूरी की खबरें तो आती र‍हती है लेकिन इस वक्‍त शाहरुख, सलमान के साथ है. शाहरुख, सलमान के घर उनसे मिलने पहुंचे थे.

कोर्ट में सलमान की दोनों बहने उनके साथ रही थी. सोहेल भी साथ थे. वहीं संगीता बिजलानी, प्रिंटी जिंटा और सोनाक्षी सिन्‍हा भी सलमान के घर गैलेक्‍सी अपार्टमेंट पहुंचे थे. इन लोगों के अलावा भी सलमान का साथ देने के लिए कई सितारे उनके साथ खड़े थे.

वहीं, सलमान के फैंस सोशल मीडिया पर उनका साथ दे रहे थे. उनके एक फैन ने ट्वीट किया कि,’ हम भी जेल जायेंगे सनम.’ वहीं सिंगर अभिजीत ने भड़ास निकालते हुए विवादित बयान दे डाला. उन्‍होंने लिखा,’ कुत्ता रोड पर सोयेगा तो कुत्ते की मौत मरेगा. रोड गरीब के बाप की नहीं है, मैं एक साल तक बेघर था लेकिन कभी भी फुटपाथ पर नहीं सोया.’

अब 8 मई का इंतजार

छह मई की तारीख तो बीत गयी, लेकिन अब सबकी निगाह टिकी है 8 मई यानी शुक्रवार पर. हाई कोर्ट में सलमान को बेल दिलाने के लिए सलमान के वकील को कड़ी मेहनत करनी होगी. सलमान को बेल दिलाना उतना आसान नहीं होगा.

Next Article

Exit mobile version