…तो क्‍या डूब जायेंगे सलमान खान पर लगाये गये 250 करोड़ रुपये

मुंबई : बड़े बजट की दो फिल्मों की शूटिंग अभी पूरी नहीं होने के कारण बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान पर फिल्म उद्योग का 200 से 250 करोड़ रुपये से अधिक दांव पर लगा है. मुंबई की एक अदालत ने सलमान को वर्ष 2002 के हिट एंड रन मामले में दोषी करार देते हुए पांच साल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2015 12:04 PM

मुंबई : बड़े बजट की दो फिल्मों की शूटिंग अभी पूरी नहीं होने के कारण बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान पर फिल्म उद्योग का 200 से 250 करोड़ रुपये से अधिक दांव पर लगा है. मुंबई की एक अदालत ने सलमान को वर्ष 2002 के हिट एंड रन मामले में दोषी करार देते हुए पांच साल के कारावास की सजा सुनाई है.

‘एक था टाइगर’ के निर्देशक कबीर खान के साथ उनकी दूसरी फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ की शूटिंग कश्मीर में चल रही है लेकिन सलमान को हिट एंड रन मामले की सुनवाई के लिए मुंबई वापस लौटना पड़ा. हालांकि उन्­हें इस मामले में शुक्रवार तक अंतरिम जमानत मिल गई है.

इरोज इंटरनेशनल की एक अधिकारी ने बताया कि इस फिल्म के डिस्टरीब्यूटर का कहना है कि फिल्म की 10 से 15 दिन की शूटिंग अभी बची है. इरोज इंटरनेशनल की कृषिका लुल्ला ने कहा, ‘ सलमान का ठीक होना हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है. ‘बजरंगी भाईजान’ के बारे में उनकी टीम के साथ बाद में बात की जायेगी. हमारी प्रार्थनाएं उनके परिवार के साथ हैं.’ फिलहाल यह पता नहीं चला है कि फिल्म की रिलीज इस ईद पर हो पायेगी या नहीं.

फिल्म के कारोबार पर नजर रखने वाले विकास मोहन ने कहा, ‘दो फिल्मों को लेकर सलमान पर करीब 200 से 250 करोड़ रुपये दांव पर हैं. छुट्टी वाले दिन उनकी दो फिल्में ‘प्रेम रतन धन पायो’ और ‘बजरंगी भाईजान’ रिलीज होनी हैं.’

उनकी दूसरी फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ बना रहे राजश्री प्रोडक्शंस के एक अधिकारी ने कहा, ‘फिल्म की करीब 60 प्रतिशत शूटिंग पूरी हो चुकी है, केवल 30 से 40 प्रतिशत शूटिंग बची है. शूटिंग मुंबई में होगी.’ अब अगर ऐसे में सलमान को जेल हो जाती है तो उनका पैसा डूब जायेगा.

Next Article

Exit mobile version