12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुझे लगता था कि इरफान मुझे पसंद नहीं करेंगे : दीपिका पादुकोण

नयी दिल्ली : बॉलीवुड की डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण को लगता है कि ‘पीकू’ के उनके सह अभिनेता इरफान उनकी जैसी कमर्शियल हीरोइन से ज्यादा बातचीत नहीं करेंगे. 29 वर्षीय दीपिका पहली बार इरफान के साथ बड़े पर्दे पर नजर आयेंगी. ‘पीकू’ का निर्देशन सूजित सरकार ने किया है. उन्होंने कहा कि उन्होंने (इरफान ने) […]

नयी दिल्ली : बॉलीवुड की डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण को लगता है कि ‘पीकू’ के उनके सह अभिनेता इरफान उनकी जैसी कमर्शियल हीरोइन से ज्यादा बातचीत नहीं करेंगे. 29 वर्षीय दीपिका पहली बार इरफान के साथ बड़े पर्दे पर नजर आयेंगी. ‘पीकू’ का निर्देशन सूजित सरकार ने किया है.

उन्होंने कहा कि उन्होंने (इरफान ने) अपने सादे और नम्र स्वभाव से उन्हें गलत साबित किया. उन्होंने कहा, ‘ मैं उनसे पहली बार फिल्म के सेट पर मिली. यह फिल्म रिश्तों को समझने के बारे में है. दरअसल, इरफान और मैंने शूट के दौरान एक दूसरे को समझा.’

‘राम लीला’ की अभिनेत्री ने कहा,’ मैं समझती थी कि वह संजीदा अभिनेता होंगे, एक संजीदा इंसान होंगे, उनके बारे में हर चीज संजीदा होगी. यह धारणा मीडिया के सौजन्य से बनी. मैं समझती थी कि वह सख्त होंगे और मुझे पसंद नहीं करेंगे और मुझसे बात भी नहीं करेंगे. मैं एक कमर्शियल हेरोइन हूं इसलिए वह मुझे कमतर मानेंगे, लेकिन वह मेरी धारणा से एकदम अलग हैं.’

दीपिका ने आगे कहा, ‘ वह बहुत मजाहिया हैं. वह बहुत शर्मीले हैं…कम बोलते हैं, लेकिन जो कुछ भी बोलते हैं वह बहुत मजाहिया होता है और उनकी प्रतिभा तो ऐसी है कि किसी पैमाने से नापी नहीं जा सकती.’ इस फिल्‍म के अलावा दीपिका जल्‍द ही आगामी फिल्‍म ‘बाजीराव मस्‍तानी’ में नजर आयेंगी. फिल्‍म में उनके अलावा प्रियंका चोपड़ा और रणवीर सिंह भी मुख्‍य भूमिकाओं में होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें