11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”बेशरम” में मैंने दर्शकों को हलके में ले लिया था : रणबीर कपूर

पणजी : बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर ने अपनी पिछली फिल्‍म ‘बेशरम’ से मिली असफलता को लेकर खुल कर बात की है. आमतौर पर ऐसा देखा जाता है कि सितारे अपनी असफलताओं के बारे में कम ही बातें करते हैं. लेकिन रणबीर ने ऐसा नहीं किया और अपनी बातें सबके सामने रखी. अनुराग कश्यप के भाई […]

पणजी : बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर ने अपनी पिछली फिल्‍म ‘बेशरम’ से मिली असफलता को लेकर खुल कर बात की है. आमतौर पर ऐसा देखा जाता है कि सितारे अपनी असफलताओं के बारे में कम ही बातें करते हैं. लेकिन रणबीर ने ऐसा नहीं किया और अपनी बातें सबके सामने रखी.

अनुराग कश्यप के भाई अभिनव कश्यप के निर्देशन में बनी ‘बेशरम’ में रणबीर पहली बार स्क्रीन पर अपने माता-पिता के साथ नजर आए थे, लेकिन तीन बडे सितारों से सजे होने के बाद भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास धमाल नहीं कर पाई.

रणबीर ने बताया, ‘ फिल्म ‘बेशरम’ में मैंने अपने दर्शकों को कुछ हलके में ले लिया और सोचा कि मैं चाहे जो कुछ करुं उन्हें पसंद ही आउंगा इसलिए मैं सीधा मुंह के बल गिरा. मैंने सोचा कि मैं कुछ गाने गाउंगा और कुछ चुटकुले सुनाउंगा और इससे हो जाएगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. आपको गिरकर सीखने की जरुरत होती है. अच्छा हुआ कि यह फिल्म चली नहीं, नहीं तो इसकी सफलता मुझे और ज्यादा उलझन में डाल देती.’

रणबीर ने कहा, ‘हमारी इंडस्ट्री में भेडचाल सी है. अगर ‘दबंग’ हिट होती है तो उस जैसी पांच और फिल्में बन जाती हैं. लेकिन हम यह भूल जाते हैं कि वह पहली फिल्म इसलिए हिट थी क्योंकि वह कुछ अलग थी. अच्छी फिल्में अच्छा पैसा कमाती हैं और बडे सितारे इसे और बडा बनाते हैं.

रणबीर जल्द ही अनुराग कश्यप की ‘बॉम्‍बे वेलवेट’ में दिखाई देने वाले हैं. इसमें उनके साथ अनुष्का शर्मा और करण जौहर भी होंगे. यह फिल्म 15 मई को रिलीज हो रही है. इन फिल्‍मों के अलावा रणबीर, दीपिका के साथ ‘तमाशा’ और कैटरीना के साथ ‘जग्‍गा जासूस’ में नजर आयेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें