मुंबई : साहित्यिक परिवार से जुडे रहे और साहित्यकार हरिवंश राय बच्चन के पुत्र बॉलीवुड कलाकार अमिताभ बच्चन ने आज साहित्य में नोबेल पुरस्कार प्राप्त कर चुके गुरुदेव रवींद्र नाथ टैगोर को श्रद्धासुमन अर्पित किए. आज गुरुदेव की 154वीं जयंती है.
72 वर्षीय अमिताभ ने ट्विटर पर टैगोर की एक श्वेतश्याम तस्वीर साझा की और लिखा, ‘गुरुदेव रविन्द्र नाथ टैगोर की जयंती, सात मई, उनकी महानता को याद करते हुए…(यह चित्र).’
गुरुदेव को वर्ष 1913 में उनकी कृति ‘गीतांजलि’ के साहित्य का नोबेल पुरस्कार मिला था. वह यह पुरस्कार प्राप्त करने वाले पहले भारतीय थे और भारत में साहित्य में नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाले वह एकमात्र शख्स हैं.