हैप्पी एंडिंग में बेबो करेंगी आइटम डांस
बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान और उनकी बेगम करीना कपूर खान जल्द एक में साथ-साथ ठुमका लगाते नजर आएंगे. शादी के बाद वह पहली बार किसी फिल्म में एक साथ नजर आने वाले हैं. दरअसल, सैफ की अगली फिल्म "हैपी एंडिंग" में बेबो आइटम नंबर करने जा रही हैं. फिल्म का यह आयटम […]
बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान और उनकी बेगम करीना कपूर खान जल्द एक में साथ-साथ ठुमका लगाते नजर आएंगे. शादी के बाद वह पहली बार किसी फिल्म में एक साथ नजर आने वाले हैं. दरअसल, सैफ की अगली फिल्म "हैपी एंडिंग" में बेबो आइटम नंबर करने जा रही हैं.
फिल्म का यह आयटम सांग एकदम से ही लोगों को हिलाकर रख देगा क्योंकि फिल्म के निर्देशक राज निधिमारन का कहना है कि यह आयटम नंबर बेहद ही उत्तेजक होने वाला है. जिसके लिए करीना पूरी तरह से तैयार हैं. वैसे इस फिल्म की हिरोईन करीना नहीं बल्कि इलियाना डि क्रूज होंगी.
फिलहाल फिल्म को लेकर निर्देशक राज निधिमारन काफी एक्साईटेड हैं. शादी के बाद जहां करीना-सैफ की यह पहली फिल्म होगी वहीं दूसरी ओर इससे पहले करीना का आयटम नंबर फेविकोल काफी हिट रहा है ऐसे में इस आयटम नंबर के प्रति भी लोगों को उत्सुकता बढ़ जाये तो किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए.