रजनीकांत की ‘कोचदैयां’ का पहला ट्रेलर दर्शकों के बीच

नयी दिल्ली : सुप्रसिद्ध अभिनेता रजनीकांत की बहुप्रतिक्षित तमिल फिल्म ‘कोचदैयां’ का पहला ट्रेलर आज पेश किया गया. इस 62 वर्षीय अभिनेता की बेटी सौन्दर्य आर अश्विन के निर्देशन में बन रही यह पहली फिल्म आठवीं सदी के पंडिया राजा कोचदैयां रानाधिरन की कहानी पर आधारित है. ‘कोचदैयां’ मोशन कैप्चर तकनीक (एमओसीएपी) से बनी पहली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2013 4:42 PM

नयी दिल्ली : सुप्रसिद्ध अभिनेता रजनीकांत की बहुप्रतिक्षित तमिल फिल्म ‘कोचदैयां’ का पहला ट्रेलर आज पेश किया गया. इस 62 वर्षीय अभिनेता की बेटी सौन्दर्य आर अश्विन के निर्देशन में बन रही यह पहली फिल्म आठवीं सदी के पंडिया राजा कोचदैयां रानाधिरन की कहानी पर आधारित है. ‘कोचदैयां’ मोशन कैप्चर तकनीक (एमओसीएपी) से बनी पहली भारतीय फिल्म है. ‘अवतार’, ‘पोलर एक्सप्रेस’ और ‘टिन टिन’ जैसी हॉलीवुड की कुछ मशहूर फिल्में इसी तकनीक से बन हुई हैं.

इस फिल्म में रजनीकांत के साथ बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में होंगी. ऑस्कार विजेता संगीतकार ए आर रहमान ने इस फिल्म का संगीत दिया है, जो इस वर्ष अक्टूबर में लांच होगी. इस फिल्म में रजनीकांत ने भी अपनी आवाज में एक गाना गाया है. तेलुगु, मलयालम, अंग्रेजी और हिंदी भाषा में एक साथ रिलीज होने वाली यह फिल्म 12 दिसंबर को रजनीकांत के जन्मदिन पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

Next Article

Exit mobile version