अजमल ‘चुंबन दृश्यों’ को लेकर नहीं महसूस करते हैं सहज
वर्ष 2011 की तमिल ब्लॉकबस्टर ‘केओ’ में अपनी भूमिका को लेकर सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार प्राप्त करने वाले अभिनेता अजमल फिल्में को लेकर चुनिंदा हो गये हैं और वह ‘चुंबन दृश्य’ नहीं करना चाहते हैं.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma […]
वर्ष 2011 की तमिल ब्लॉकबस्टर ‘केओ’ में अपनी भूमिका को लेकर सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार प्राप्त करने वाले अभिनेता अजमल फिल्में को लेकर चुनिंदा हो गये हैं और वह ‘चुंबन दृश्य’ नहीं करना चाहते हैं.
उन्होंने कहा, मैं बस फिल्म करने के लिए फिल्म नहीं करना चाहता. इसमें उचित कथावस्तु, विषयवस्तु और अच्छी पटकथा होनी चाहिए तथा यह ऐसी होनी चाहिए जिसे आपका परिवार बिना किसी असहजता के देख सके. अजमल ने इस साल शुरू में रिलीज हुई तमिल फिल्म ‘करुप्पमपट्टी’ में ‘चुंबन दृश्य’ करने से इनकार कर दिया था. उन्होंने कहा, मैंने यह करने से इनकार कर दिया क्योंकि यह कथावस्तु के लिए प्रासंगिक नहीं था.