ऐश और अभिषेक साथ आयेंगे नजर
यहां किसी फिल्म की नहीं बल्कि एड फिल्म की बात हो रही है. प्रेग्नेंसी के बाद फिल्मों से भले ही ऐश ने खुद को दूर रखा है, लेकिन वे जमकर विज्ञापन फिल्में कर रही हैं. इसी के तहत जल्द ही वे अपने रियल लाइफ पति अभिषेक बच्चन के साथ एक प्रेशर कुकर की एडफिल्म में […]
यहां किसी फिल्म की नहीं बल्कि एड फिल्म की बात हो रही है. प्रेग्नेंसी के बाद फिल्मों से भले ही ऐश ने खुद को दूर रखा है, लेकिन वे जमकर विज्ञापन फिल्में कर रही हैं. इसी के तहत जल्द ही वे अपने रियल लाइफ पति अभिषेक बच्चन के साथ एक प्रेशर कुकर की एडफिल्म में साथ नजर आ रही हैं.
वैसे यह पहला मौका नहीं है, इससे पहले भी यह जोड़ी लक्स की विज्ञापन फिल्म में साथ में नजर आ चुकी हैं. जहां यह जोड़ी रोमांटिक अंदाज में नजर आयी थी, अब इस बार इनका अंदाज क्या होगा यह तो एडफिल्म के ऑन एयर होने पर ही मालूम होगा.