मुंबई : बॉलीवुड के सुपरस्टार और तीन बच्चों के पिता शाहरुख खान ने इस ‘मदर्स डे’ पर अपनी ख्वाहिश जाहिर करते हुए कहा है कि वह अपने दोनों बेटों किशोर आर्यन और नन्हे अबराम की परवरिश उनके दादा की तरह करना चाहते हैं.
49 वर्षीय शाहरुख की 15 साल की बेटी सुहाना भी हैं. उन्होंने ट्विटर पर अपनी इच्छा साझा करते हुए आर्यन और अबराम के साथ अपनी एक तस्वीर भी पोस्ट की. ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के स्टार ने ट्वीट किया, ‘ संभव है मैं ऐसा नहीं बन सकूं… लेकिन मैं उम्मीद करता हूं कि मैं अपने पिता की तरह ही उनकी परवरिश कर सकूंगा. मुझे उनकी बहुत याद आती है…’
शाहरुख के पिता की 1980 में कैंसर से मौत हो गई थी. तब वह महज 15 साल के थे. उनकी मां का भी 1991 में मधुमेह के कारण इंतकाल हो गया था. अभिनेता ने 24 साल पहले गौरी से शादी रचाई थी. आर्यन उनकी पहली संतान है जिनका जन्म 1997 में हुआ और 2013 में सेरोगेसी से अबराम का जन्म हुआ.
शाहरुख अपने बच्चों को पूरा समय देने की कोशिश करते हैं. वह समय-समय पर अपने बच्चों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए शेयर करते रहते हैं.