स्तरीय फिल्में बनाना चाहता हूं : इरफान

मुंबई : राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता इरफान खान का कहना है कि स्तरीय फिल्में बनाने की अपनी प्रतिभा को सामने लाने के लिए वह निर्माता बने हैं. इरफान (46) ने 20 सितंबर को रिलीज होने जा रही द लंचबॉक्स का सह निर्माण किया है. इस फिल्म को करण जौहर और यूटीवी, डार मोशन पिक्चर्स तथा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2013 1:00 PM

मुंबई : राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता इरफान खान का कहना है कि स्तरीय फिल्में बनाने की अपनी प्रतिभा को सामने लाने के लिए वह निर्माता बने हैं.

इरफान (46) ने 20 सितंबर को रिलीज होने जा रही द लंचबॉक्स का सह निर्माण किया है. इस फिल्म को करण जौहर और यूटीवी, डार मोशन पिक्चर्स तथा राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम लेकर आ रहे हैं.

उन्होंने कहा, जब आप फिल्मों में हैं तो उनके हिट होने तक एक नियंत्रण रखना चाहते हैं. कई बार आप फिल्म करते हैं और छोटे रिलीज तथा प्रचार की कमी इत्यादि की वजह से वे अनदेखी रह जाती हैं. कई बार ऐसा समय आता है जब आपको ऐसी फिल्में मिलती हैं जो आप नहीं करना चाहते, लेकिन कहानी अच्छी होती है और आप उसे करते हो. यह पूछे जाने पर कि वह किस तरह की भूमिकाएं करना चाहेंगे, इरफान ने कहा, मैं अच्छी कॉमेडी फिल्म करने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं.

इसके अतिरिक्त मैं खेल में धाक बनाना चाहता हूं, मैं रोमांस करना चाहता हूं. जहां करने के लिए काफी चीजें हैं. जौहर द लंचबॉक्स को पेश कर रहे हैं और इरफान को लगता है कि फिल्म निर्माता परियोजना में उनका नाम जोड़ने से और प्रसिद्ध हो जायेगा.

इरफान ने कहा कि उन्होंने इस फिल्म को इसलिए चुना क्योंकि इसमें रोमांस का तत्व है जिसने उन्हें खींच लिया.रितेश बत्रा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में इरफान खान, निमरत कौर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह डब्बावाला (लंचबॉक्स सेवा) की गलत डिलीवरी के ईद गिर्द घूमती है जिसका नतीजा एक संबंध के रूप में निकलता है.

Next Article

Exit mobile version