फिर आमने-सामने आये रेखा-अमिताभ, देखें वीडियो
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और सदाबहार अभिनेत्री रेखा एक बार फिर आमने-सामने हुए लेकिन दोनों ने एकदूसरे से दूरी बनाये रखा. कार्यक्रम के दौरान दोनों एकदूसर को नजरअंदाज करते नजर आये. दोनों कलाकार दिग्गज अभिनेता शशि कपूर के कार्यक्रम में शामिल हुये थे जहां उन्हें ‘दादा साहेब पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया. इस मौके […]
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और सदाबहार अभिनेत्री रेखा एक बार फिर आमने-सामने हुए लेकिन दोनों ने एकदूसरे से दूरी बनाये रखा. कार्यक्रम के दौरान दोनों एकदूसर को नजरअंदाज करते नजर आये. दोनों कलाकार दिग्गज अभिनेता शशि कपूर के कार्यक्रम में शामिल हुये थे जहां उन्हें ‘दादा साहेब पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया.
इस मौके पर ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी, रणबीर कपूर, वहीदा रहमान, आशा पारेख, जावेद अख्तर, शबाना आज़मी, ज़ीनत अमान, अभिषेक बच्चन, आशा भोंसले, ऋषि कपूर जैसे सितारों ने शिरकत की.
दोनों की जोड़ी को बॉलीवुड की सुपरहिट जोड़ी के नाम से जाना जाता था. दोनों ने फिल्म ‘दो अनजाने’ में पहली बार एकसाथ काम किया था. दोनों के बीच का प्रेमसंबंध किसी से छुपा नहीं है. दोनों की एक साथ की गई सुपरहिट फिल्में सुहाग, मि. नटवरलाल, गंगा की सौगंध, नमक हराम, खून पसीना और सिलसिला हैं.
फिल्म ‘सिलसिला’ दोनों की आखिरी फिल्म थी. इस फिल्म की कहानी को उनके निजी जिदंगी से जोड़कर देखा जाने लगा था. दोनों के फैंस आज भी फिल्म ‘सिलसिला’ को याद करते है.