आजकल कलाकार ज्यादा ही खुल गए हैं : अनुष्का शर्मा
पणजी : ‘एनएच-10’ की अदाकारा अनुष्का शर्मा का मानना है कि हो सकता है कि उनकी मां अखबार के पन्नों पर उनकी तस्वीर देख कर खुश हो जाती हों लेकिन कलाकारों को अपने दर्शकों से हमेशा कुछ रहस्य या राज बचाकर रखने चाहिए. 27 वर्षीया अनुष्का ने इस साल ‘एनएच-10’ के अलावा ‘पीके’ जैसी दो […]
पणजी : ‘एनएच-10’ की अदाकारा अनुष्का शर्मा का मानना है कि हो सकता है कि उनकी मां अखबार के पन्नों पर उनकी तस्वीर देख कर खुश हो जाती हों लेकिन कलाकारों को अपने दर्शकों से हमेशा कुछ रहस्य या राज बचाकर रखने चाहिए.
27 वर्षीया अनुष्का ने इस साल ‘एनएच-10’ के अलावा ‘पीके’ जैसी दो हिट फिल्में देकर अपने आप को सफल अभिनेत्रियों की कगार में खडा कर लिया है. हाल के समय में वह अपनी फिल्मों या क्रिकेटर विराट कोहली के साथ संबंधों को लेकर चर्चा का विषय बनी रहीं.
अनुष्का ने बताया, ‘ आजकल सितारे ज्यादा ही खुल गए हैं. जब भी मैं अखबार खोलती हूं, मुझे अपना ही चेहरा दिखाई देता है, मैं अपने आप को होर्डिंर्ग्स पर देखती हूं. मेरी मां अभी भी अखबार में मेरी तस्वीर देख कर खुश हो जाती है.’
उन्होंने कहा, ‘ लेकिन मुझे लगता है कि सितारों को कुछ हद तक रहस्यों को बनाए रखना चाहिए. आप को जाना चाहिए और स्क्रीन पर उन्हें महसूस करना चाहिए.’ अनुष्का की लगातार दो फिल्में आने वाली हैं. फिल्म ‘बॉम्बे वेलवेट’ 15 मई को रिलीज होगी वहीं उनकी दूसरी फिल्म ‘दिल धड़कने दो’ 5 जून को रिलीज होगी.