क्‍यों कैटरीना बोलीं, अभी शादी का कोई इरादा नहीं है…

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने इस माह रणबीर कपूर के साथ अपनी सगाई की खबरों को पूरी तरह खारिज कर दिया है. उनका कहना है कि अभी ऐसा कोई इरादा नहीं है. हाल में रणबीर कपूर ने अपने और कैटरीना के रिश्‍ते को स्‍वीकारा था. इन दिनों सुर्खियों में बनी कैटरीना और रणबीर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2015 4:55 PM

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने इस माह रणबीर कपूर के साथ अपनी सगाई की खबरों को पूरी तरह खारिज कर दिया है. उनका कहना है कि अभी ऐसा कोई इरादा नहीं है. हाल में रणबीर कपूर ने अपने और कैटरीना के रिश्‍ते को स्‍वीकारा था.

इन दिनों सुर्खियों में बनी कैटरीना और रणबीर की सगाई की अटकलों पर कैटरीना ने यह कहते हुए रोक लगा दी कि ‘उनका अभी ऐसा कोई इरादा नहीं है.’ पिछले दिनों ऐसी खबरें थीं कि कैटरीना और रणबीर इस माह के अंत में सगाई या शादी कर सकते है.

31 वर्षीया कैटरीना इन दिनों फिल्मकार अभिषेक कपूर की ‘फितूर’ और अनुराग बासु की ‘जग्गा जासूस’ की शूटिंग करने में मसरुफ हैं. वह और रणबीर कपूर कल पहली बार कान फिल्म उत्सव में भी शिरकत करेंगे.

कैटरीना के प्रवक्ता ने मीडिया को बताया कि इस पूरे माह मसरुफियत के चलते उनके इस महीने सगाई या शादी करने का कोई सवाल ही नहीं उठता. रणबीर ने भी हाल ही में शादी की अटकलों को खारिज करते हुए करते हुए अगले साल शादी करने की बात कही थी. अब कैटरीना ने भी यही बात कही है.

Next Article

Exit mobile version