फिल्म निर्माण करेंगी अमिषा पटेल, फिल्म में नजर आएंगे अभिषेक बच्चन
बॉलीवुड की अभिनेत्री अमीषापटेल"देसी मैजिक" के जरिए फिल्म निर्माण में भी हाथ आजमाने जा रही हैं.बताया जा रहा है कि इस फिल्म में महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन इस फिल्म में "कैमियो" करते नजर आएंगे. उल्लेखनीय है कि देसी मैजिक में अमीषा दोहरी भूमिका को रुपहले पर्दे पर जीवंत करती […]
बॉलीवुड की अभिनेत्री अमीषापटेल"देसी मैजिक" के जरिए फिल्म निर्माण में भी हाथ आजमाने जा रही हैं.बताया जा रहा है कि इस फिल्म में महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन इस फिल्म में "कैमियो" करते नजर आएंगे.
उल्लेखनीय है कि देसी मैजिक में अमीषा दोहरी भूमिका को रुपहले पर्दे पर जीवंत करती नजर आयेंगी. यह फिल्म इंडस्ट्री में काफी अरसे बाद होगा जब कोई अभिनेत्री किसी फिल्म में दोहरी भूमिका निभा रही हो.
देसी मैजिक में अमीषा के अलावा जायद खान और साहिल श्राफ की मुख्य भूमिका है.