23.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेरे और रणबीर के रिश्‍ते को शब्‍दों में बयां नहीं किया जा सकता : दीपिका पादुकोण

नयी दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और अभिनेता रणबीर कपूर जब भी पर्दे पर एक साथ होते हैं तब उनके संबंधों की चर्चा होने लगती है. लेकिन दीपिका बताती हैं कि मीडिया की कोई भी अटकलबाजी उनके पूर्व प्रेमी रणबीर कपूर के साथ उनके संबंधों को सही रुप में नहीं दर्शाती. दीपिका ने बताया […]

नयी दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और अभिनेता रणबीर कपूर जब भी पर्दे पर एक साथ होते हैं तब उनके संबंधों की चर्चा होने लगती है. लेकिन दीपिका बताती हैं कि मीडिया की कोई भी अटकलबाजी उनके पूर्व प्रेमी रणबीर कपूर के साथ उनके संबंधों को सही रुप में नहीं दर्शाती.

दीपिका ने बताया कि इसका कोई महत्व नहीं रह जाता है कि हम दोनों का रिश्ता कहां तक है और हम लोगों को बतायें कि हमलोग साथ काम कर रहे हैं, सवाल उठते रहेंगे. लेकिन मुख्य बात यह है कि हमदोनों के बीच एक विशेष समीकरण है.

बॉलीवुड की इस जोडी का एक साल की डेटिंग के बाद ब्रेकअप हो गया था. इन्हें अंतिम बार अयान मुखर्जी की फिल्म ‘यह जवानी है दीवानी’ में एक साथ देखा गया था. दोनों इम्तियाज अली की फिल्म ‘तमाशा’ में एक बार फिर साथ आ रहे हैं.

दीपिका ने कहा, ‘चाहे हम जिन्दगी में कितना भी आगे चले जायें , लोगों को चाहे जितना कहें कि हम काम करने में बिल्कुल सहज हैं , सवाल होते रहेंगे. लेकिन बात यह हैं कि हमारे बीच एक विशेष समीकरण थे , हैं और रहेंगे जिसे शब्दों में नही बयां किया जा सकता.’

इस फिल्‍म के अलावा दीपिका जल्‍द ही संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्‍म ‘बाजीराव मस्‍तानी’ में नजर आयेंगी. फिल्‍म में उनके अलावा दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी मुख्‍य भूमिकाओं में होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें