हिट एंड रन मामला: सलमान की जमानत रद्द करने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर

नयी दिल्ली : उच्चतम न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की गई है जिसमें बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को 2002 के हिट एंड रन मामले में जमानत देने के बंबई उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती दी गई है.याचिका में खान की अपील पर उच्च न्यायालय के आदेश पर रोक लगाने की मांग के अलावा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2015 9:33 AM

नयी दिल्ली : उच्चतम न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की गई है जिसमें बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को 2002 के हिट एंड रन मामले में जमानत देने के बंबई उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती दी गई है.याचिका में खान की अपील पर उच्च न्यायालय के आदेश पर रोक लगाने की मांग के अलावा सुपरस्टार को जेल अधिकारियों के समक्ष नियमों के अनुसार आत्मसमर्पण भी करने को कहा गया है.

पत्रकार यशवंत सिंह द्वारा दायर याचिका में आरोप लगाया गया है कि अभिनेता के साथ तरजीही बर्ताव किया गया है और यह कानूनी सिद्धांतों का उल्लंघन करता है. बंबई उच्च न्यायालय ने आठ मई को हिट एंड रन मामले में खान को सुनाई गई पांच साल के कारावास की सजा को निलंबित कर दिया था और दोषसिद्धि के खिलाफ उनकी अपील लंबित रहने तक उन्हें जमानत दे दी थी.

न्यायमूर्ति अभय थिप्से ने कहा था,’ वह लंबे समय से जमानत पर हैं और उनकी स्वतंत्रता में कटौती नहीं की गई है. आम तौर पर ऐसे मामलों में अपील को विचारार्थ स्वीकार किया जाता है और आरोपी को जमानत दी जाती है.’ नियमित जमानत देने से दो दिन पहले उच्च न्यायालय ने अभिनेता को 48 घंटे की अंतरिम जमानत दी थी.

Next Article

Exit mobile version